अलवर. शहर में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं के साथ बुधवार को कांग्रेस ने एक मीटिंग का आयोजन किया. इस बैठक में कई नेता जुटे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोडासरा भी यहां शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को जुमलों की सरकार तक कहा.
ये सरकार सिर्फ तबादला करती है : मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोडासरा ने कहा कि पिछले ढाई महीनों में राजस्थान में सरकार ही नहीं है. प्रदेश में कोई भी काम न होने के चलते विधायक मंत्रियों से और मंत्री-मुख्यमंत्री से नाराज हैं. जनता के काम नहीं हो रहे हैं. राजस्थान में बीजेपी की सरकार ने पिछले ढाई महीनों में 100 दिन के विकास कार्यों के बारे में कोई विजन नहीं बनाया. वो लोग क्या सरकार चलाएंगे. ढाई महीनों में सिर्फ तबादले ही तबादले हो रहे हैं. चौबीस घंटे में अधिकारियों की लिस्ट आती है और उसके कुछ ही घंटों में दूसरी जगह पर उनका तबादला भी कर दिया जाता है. ऐसी सरकार जनता का क्या भला करेगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो वादे चुनाव से पहले और चुनाव के बाद किए, वो आज तक पूरे नहीं हो पाए और बात करते हैं मिशन 2024 की. अबकी बार देश में इंडियन एलाइंस की सरकार बनने जा रही है, जबकि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अबकी बार अच्छा काम करेगी. आधे से ज्यादा सांसद राजस्थान की जनता चुनकर संसद में भेजेगी. उन्होंने मोदी सरकार को जुमलों की सरकार कहा.