मसूरी/काशीपुर:उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर रही है. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी चल रही है. आज काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने शक्ति प्रदर्शन के साथ ही नामांकन करवाया. वहीं, मसूरी में भी निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने भारी भीड़ के साथ नामांकन किया.
मेयर पद के लिए काशीपुर में कांग्रेस का नॉमिनेशन:नगर निगम काशीपुर के मेयर पद के लिए काशीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने आज सुबह पहले राजकीय पॉलीटेक्निक स्थित नामांकन केंद्र पहुंचकर नामांकन किया. उसके बाद नगर में विशाल रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. कांग्रेसी प्रत्याशी संदीप सहगल का शक्ति प्रदर्शन मोहल्ला किला से होते हुए मुख्य बाजार में से होता हुआ महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान संदीप सहगल का व्यापारियों व आमजन ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा भाजपा की मेयर पद पर उम्मीदवार की घोषणा बता रही है कि भाजपा के पास काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की टक्कर पर कोई प्रत्याशी नहीं है.