उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव: कांग्रेस की हाईलेवल बैठक जारी, आज रात को जारी हो सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट - CONGRESS CANDIDATES LIST

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की हाईलेवल बैठक जारी है. उम्मीद है कि आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आ सकती है.

Etv Bharat
कांग्रेस की हाईलेवल बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2024, 6:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए आज शुक्रवार 27 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभीतक बीजेपी और कांग्रेस में से किसी ने भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है. कल गुरुवार देर रात तक बीजेपी चुनाव समिति की भी बैठक हुई थी. वहीं, आज शुक्रवार को प्रत्याशियों को लेकर ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के घर पर कांग्रेस की हाईलेवट बैठक चल रही है.

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हैं. इधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी बैठक में प्रतिभाग कर सकते हैं.

पार्टी में निकाय चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर लगातार मंथन किया जा रहा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि संभवत आज 27 दिसंबर रात तक कुछ नामों की सूची जारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम निर्णय के करीब पहुंचा जा चुका है.

उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कब करनी है, इसी को लेकर बैठक में मंथन किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज रात तक कुछ नामों को अनाउंस करने की इजाजत दे देंगे. उनकी कोशिश है कि प्रत्याशियों के कुछ नाम आज रात तक डिक्लेयर कर दिए जाएं.

इधर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कई नगर निगमों में महापौर पद के प्रत्याशियों के कुछ नाम फाइनल कर दिए गए हैं. लेकिन अभी टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और हरिद्वार के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर आज चर्चा की जा रही है.

उन्होंने बताया कि कल तक निकायों में प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. यशपाल आर्य का कहना है कि समय कम है, क्योंकि नामांकन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है. इसलिए सभी नेताओं की यह कोशिश है कि जल्द से जल्द उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाए ताकि प्रत्याशी समय पर नामांकन कर सकें.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details