पलामूः कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र की हर छह महीने में समीक्षा करेगी. यह आंकलन किया जाएगा कि कौन से वादे को पूरा किया गया और कौन से वादे को पूरा करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. मेनिफेस्टो को जमीनी हकीकत जानने के बाद तैयार किया जा रहा है. बात कांग्रेस के मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन बंधु तिर्की ने कही है.
शनिवार को कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन बंधु तिर्की पलामू दौरा पर थे. इस दौरान बंधु तिर्की ने पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स, लायंस क्लब, व्यवसायी संघ समेत कई राजनीतिक संगठनों से मुलाकात की. बंधु तिर्की ने सभी से सुझाव लिया ताकि मेनिफेस्टो में उसे शामिल किया जा सके.
पलामू विकास प्राधिकरण पर जोर, डबल पीपी मेनिफेस्टो में होगा शामिल
बंधु तिर्की ने बताया कि पलामू के लिए लिए पलायन, पानी बड़ा मुद्दा है. मेनिफेस्टो में दोनों को शामिल किया जा रहा है. वहीं पलामू विकास प्राधिकरण के गठन की भी जरूरत है. कांग्रेस मंडल डैम एवं मलय डैम को अपनी मेनिफेस्टो में शामिल करेगी. बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस एक आम राय लेकर मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. तैयार मेनिफेस्टो जमीन से जुड़ा हुआ होगा.