पलामू: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल के नेताओं की लॉबिंग बढ़ती जा रही है. पलामू प्रमंडल में 2024 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. सीट शेयरिंग क्लियर होने से पहले नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है. कई नेता दिल्ली में कैंप कर रहे है. कांग्रेस ने पलामू के डालटनगंज, बिश्रामपुर, पांकी, मानिका समेत कई सीटों पर अपना दावा प्रस्तुत किया है.
डालटनगंज, बिश्रामपुर और मानिका इस बार कांग्रेस के लिए हॉट माना जा रहा है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने दिल्ली में एक सप्ताह तक कैम्प किया है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में पार्टी के टॉप नेताओं से पलामू प्रमंडल में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा प्रस्तुत किया है.
डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी समेत कई नेता प्रमुख दावेदार है. बिश्रामपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, पूर्णिमा पांडेय समेत कई नाम है जो टिकट की दौड़ में हैं. डालटनगंज और बिश्रामपुर विधानसभा सीट 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. पांकी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा है.
कांग्रेस में शुरू हुआ है लॉबिंग का खेल, सभी बैठा रहे अपने-अपने समीकरण