झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़! शुरू हुआ लॉबिंग का खेल, विधानसभा चुनाव में कई दावेदार आए सामने - Jharkhand Assembly Elections 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

Lobbying for Ticket in Congress. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं में चुनाव लड़ने की चाहत बढ़ने लगी है. राष्ट्रीय पार्टियों के नेता दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं. पलामू प्रमंडल के कई कांग्रेस नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. यहां पर एक-एक विधानसभा सीट के लिए कई-कई दावेदार सामने आ रहे हैं.

Lobbying for Ticket in Congress
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 1:50 PM IST

पलामू: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल के नेताओं की लॉबिंग बढ़ती जा रही है. पलामू प्रमंडल में 2024 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. सीट शेयरिंग क्लियर होने से पहले नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है. कई नेता दिल्ली में कैंप कर रहे है. कांग्रेस ने पलामू के डालटनगंज, बिश्रामपुर, पांकी, मानिका समेत कई सीटों पर अपना दावा प्रस्तुत किया है.

डालटनगंज, बिश्रामपुर और मानिका इस बार कांग्रेस के लिए हॉट माना जा रहा है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने दिल्ली में एक सप्ताह तक कैम्प किया है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में पार्टी के टॉप नेताओं से पलामू प्रमंडल में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा प्रस्तुत किया है.

डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी समेत कई नेता प्रमुख दावेदार है. बिश्रामपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, पूर्णिमा पांडेय समेत कई नाम है जो टिकट की दौड़ में हैं. डालटनगंज और बिश्रामपुर विधानसभा सीट 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. पांकी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा है.

कांग्रेस में शुरू हुआ है लॉबिंग का खेल, सभी बैठा रहे अपने-अपने समीकरण

कांग्रेस में टिकट के लिए लॉबिंग शुरू हो गया है. कई लोग सीट शेयरिंग को लेकर भी अपना-अपना फॉर्मूला तय कर रहे हैं. एक कांग्रेस नेता का कहना है कि पिछले कुछ चुनावों में जिन प्रत्याशियों की हार हुई थी वहां पर बदलाव देखे जा सकते हैं. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि कई सीट पर नए चेहरे हो सकते हैं. पलामू कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि कई सीटों पर दावा प्रस्तुत किया गया है. कांग्रेस मजबूत है. प्रत्याशी पर आलाकमान फैसला करेगा. पार्टी जिसे भी टिकट दे सभी कांग्रेसी एकजुट है और मजबूती से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

भाजपा में टिकट के लिए लॉबिंग शुरू! कोई दिल्ली कर रहा कैम्प तो कोई ढूंढ रहा जातीय समीकरण - Jharkhand Assembly Elections 2024

भाजपा को धूल चटाने के लिए सीटों की अदला-बदली को भी तैयार हैं झामुमो-कांग्रेस! पढ़िए किन-किन सीट पर चल रही है बात - Jharkhand Assembly Election 2024

युवा राजद के प्रदेश प्रभारी का ऐलानः झारखंड में सीट शेयरिंग पर स्वाभिमान से समझौता नहीं करेगी पार्टी - Jharkhand assembly election

ABOUT THE AUTHOR

...view details