रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के विधायकों ने पुलिस चौकी पर धरना दिया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने आरोप लगाया कि उनके समर्थक व पूर्व सभासद मोहम्मद को बिना किसी वजह के चौकी में बैठा लिया गया. उन्होंने कहा भाजपा सरकार की शह पर पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग की टीम उन्हें बेवजह परेशान करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा जब तक उनके साथी को नहीं छोड़ा जाएगा तब तक वह पुलिस चौकी में ही बैठे रहेंगे.
बताते चलें, मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होना है. मंगलौर उप चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद से ही मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन सरकार और पुलिस-प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाते आ रहे हैं. इसी के चलते सोमवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पुलिस चौकी पर धरने पर बैठे.