छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता भी हैं नितिन गडकरी के फैन, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया बेस्ट मिनिस्टर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए तारीफों के पुल बांधे हैं.

Deepak Baij praised Gadkari
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया बेस्ट मिनिस्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 4:53 PM IST

रायपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की है. नितिन गडकरी आज रायपुर दौरे पर हैं. पीसीसी चीफ ने कहा कि नितिन गडकरी एक ऐसे मिनिस्टर हैं जो सबकी बात सुनते हैं. मैं जब सांसद रहा तो उनसे कई बार मिला. व्यक्तिगत रुप से भी मुलाकातें हुईं. केंद्र सरकार में गडकरी एक ऐसे मंत्री हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वो छत्तीसगढ़ की सड़कों के विकास के लिए और बेहतर काम करेंगे.

विपक्ष ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी की तारीफ: नितिन गडकरी की तारीफ करने के बाद दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला भी बोला. दीपक बैज ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर ये सरकार पूरी तरह से फेल है. आतंकवाद को खत्म करने का दावा इस सरकार का झूठा है. सिर्फ पत्थरबाजी कम हुई है. पाक के रास्ते आतंकियों के आने का दरवाजा बंद नहीं हुआ है.

विपक्ष ने की बीजेपी की तारीफ (ETV Bharat)

''व्यापारियों को धमकाने की तैयारी में केंद्र'': दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार डेढ़ करोड़ से अधिक के टर्नओवर वाले व्यापारियों को सुनने में आया है नोटिस भेज रही है. डरा धमकाकर वसूली की तैयारी कर रही है. बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के विधायक सत्ता के नशे में चूर हैं. जनता को यहां भी डराने और धमकाने की कोशिश हो रही है. बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के व्यापारियों में गुस्सा है. उपचुनाव में व्यापारी इस बात का जवाब बीजेपी को देंगे.

ईश्वर साहू के बहाने बीजेपी पर हमला: दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी आरोप लगाने में माहिर है. देश की राजनीति हो या प्रदेश की राजनीति भाजपा जब विफल होती है तो आरोप मढ़ने लगती है. इनको स्वीकार करना चाहिए कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. अंबिकापुर, रायपुर, सेंट्रल जेल और जशपुर में गोली चल रही है. इन अपराधों का जिम्मेदार कौन है ये सरकार बताए. बैज ने कहा कि ईश्वर साहू के बेटे ने मारपीट की है इसका जवाब सरकार क्यों नहीं देती.

दामाखेड़ा विवाद पर राजनीति तेज, दीपक बैज ने सरकार पर बोला हमला
बलौदाबाजार से बलरामपुर और कवर्धा से सूरजपुर तक छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ी, कौन है जिम्मेदार: दीपक बैज
एंटी नक्सल ऑपरेशन की कांग्रेस ने भी की तारीफ, दीपक बैज की सुशासन पर मुहर: संजय श्रीवास्तव
Last Updated : Nov 8, 2024, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details