चित्तौड़गढ़.राज्य के पूर्व मंत्री व चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले केवल राम दर्शन की बात करते हैं, न कि रामराज की. ये लोग विकास के मुद्दे को दरकिनार कर सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में इस बार जनता भी इन्हें चौंकाने का काम करेगी. दरअसल, आंचना एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भादसौड़ा क्षेत्र के कुथणा गांव पहुंचे थे. इस दौरान भादसौड़ा बस स्टैंड पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए आंजना ने कपासन विधानसभा की 12 ग्राम पंचायतों की वोटिंग से लेकर विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखी.
आंजना ने भाजपा के राम मंदिर दर्शन को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर भी जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले बार-बार राम मंदिर के दर्शन की बात करते हैं, लेकिन रामराज लाने की बात नहीं करते हैं. रामराज में सभी सुखी थे, लेकिन भाजपा राज में लोगों का दुख बढ़ा है. वहीं, कानून-व्यवस्था के सवाल पर राज्य की भजनलाल सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. यहां लोग बिजली की अघोषित कटौती से परेशान हैं. बावजूद इसके मौजूदा राज्य सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है.