इंदौर।इंदौर की स्पेशल कोर्ट में शनिवार को पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा उपस्थित हुए. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सशर्त ₹10 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी. गौरतलब है कि पूरा मामला बिना अनुमति धरना प्रदर्शन से संबंधित है. इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की थी. यह मामला इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है. शनिवार को इस मामले में सुनवाई हुई.
सोनकच्छ पुलिस थाने में दर्ज हुआ था मामला
बता दें कि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ देवास जिले के सोनकच्छ थाने में धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था. सज्जन सिंह वर्मा ने बिना अनुमति यहां पर धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद सोनकच्छ पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज होने के बाद इस मामले की शनिवार को इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में पूर्व मंत्री सहित अन्य आरोपी पेश हुए. सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |