पलामू:झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी मतदाताओं को जोड़ने के लिए चौपाल कार्यक्रम कर रही है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि चौपाल कार्यक्रम प्रत्याशी नहीं पार्टी के पक्ष में है. यह पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों को बता रही है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चौपाल कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. चौपाल के माध्यम से आम ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है.
मंत्री रामेश्वर उरांव चौपाल कार्यक्रम के पलामू प्रमंडल के प्रभारी हैं. शुक्रवार को पलामू के साथ बार-बार चैनपुर को चौपाल कार्यक्रम लगाया गया था, वहीं शनिवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि चौपाल कार्यक्रम प्रत्याशी के पक्ष में काम कर रही है, यह पार्टी के लिए काम कर रही है.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि 5 वर्ष कांग्रेस सरकार में रही है और गठबंधन का हिस्सा है. कार्यक्रम के माध्यम से आम ग्रामीणों के बीच सरकार की उपलब्धियां को बताया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नाकामियों को भी रखा जा रहा है. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस दौरान लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किया जा रहे हैं, ताकि उसे मेनिफेस्टो में शामिल किया जा सके.