बोकारो: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शुक्रवार को बोकारो पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. एक सवाल के जवाब में राजेश ठाकुर ने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम पर अभी दोष साबित नहीं हुआ. इसलिए उनके विरुद्ध पार्टी की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई का कोई प्रश्न नहीं उठाता है. मंत्री आलमगीर के निर्णय के बाद पार्टी विचार-विमर्श के बाद ही कोई कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम पर आरोप साबित होने के बाद पार्टी आवश्यक कार्रवाई करेगी.
चुनाव को प्रभावित करने के लिए मंत्री आलमगीर को किया गया गिरफ्तारः राजेश ठाकुर
इस दौरान झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सूत्रों के हवाले से अखबारों में खबरें छपने और ईडी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. अभी ताजा मामला अरविंद केजरीवाल से जुड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कैसे जमानत दे दी. कुछ तो प्वाइंट होगा, तभी अरविंद केजरीवाल को बेल मिला है. मंत्री आलमगीर आलम ईडी के पहले समन पर एजेंसी के कार्यालय गए थे. वह आगे भी जाते, उन्हें गिरफ्तार करने की कोई आवश्यकता नहीं थी. इस प्रकार की कर्रवाई चुनाव को प्रभावित करने के लिए की जा रही है. जनता वोट देकर इसका जवाब देगी.
बोकारो में राजेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक
बताते चलें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शुक्रवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग बैठक कर प्रचार-प्रसार को स्थिति और कार्यकर्ताओं की परेशानियों से अवगत हुए. साथ ही इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाई. इसी क्रम में वह बोकारो के एक रेस्टोरेंट के हॉल में कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.