जयपुर : राजस्थान की भाजपा सरकार ने दूसरी बार डीएलसी की दरें बढ़ा दी हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि "भाजपा सरकार ने पूरे राजस्थान में डीएलसी दरों में 20 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर जनता के ऊपर महंगाई और परेशानी का बोझ डाल दिया है."
खाचरियावास ने कहा कि एक साल में दो बार डीएलसी दरें बढ़ाना सीधे-सीधे जनता की जेब काटने जैसा है. प्रदेश और देश की जनता पहले ही महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से परेशान है. हर चीज महंगी हो चुकी है. खाने-पीने की सब वस्तुएं महंगी हो गई. सब्जियां, पेट्रोल-डीजल से लेकर दवाओं तक सबके दाम बढ़ गए हैं. अब डीएलसी दरें बढ़ने से मकान, दुकान, फ्लैट और जमीन खरीदना महंगा हो गया है.