प्रमोद तिवारी ने दावा किया है कि रायबरेली और अमेठी के प्रत्याशी तय हो गए हैं. प्रयागराज/ प्रतापगढ़ :यूपी में गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली और अमेठी को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने दावा किया है कि दोनों सीटों के प्रत्याशी तय हो गए हैं. कहा कि फैसला पार्टी स्तर से हो चुका है. जल्द ही कांग्रेस अमेठी और रायबरेली में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी. इसी के साथ प्रमोद तिवारी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सवा 3 सौ से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.
कांग्रेस से राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को प्रयागराज स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात की. कहा कि अमेठी और रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीटें रही हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दोनों सीटों पर गांधी परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने के अनुरोध को देखते हुए जो फैसला करना था, वो कर लिया है. गांधी परिवार या उनके कोई करीबी ही उस सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसका ऐलान पार्टी की तरफ से समय आने पर कर दिया जाएगा. अभी रायबरेली और अमेठी के चुनाव की तारीख में समय बचा हुआ है. चुनाव के नामांकन की तारीख से पहले ही दोनों सीटों के प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर कसा तंज
प्रमोद तिवारी ने सीएम योगी के अयोध्या में पांच सौ साल बाद होली मनाए जाने वाले बयान पर भी तंज कसा है. उन्होंने सवाल किया है कि क्या बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, इलेक्ट्रॉल घोटाले समेत देश के अन्य मुद्दों पर बीजेपी चुनाव लडेगी. यही नहीं, प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि बीजेपी ने जनता से वादा खिलाफी की है. इसलिए वह धर्म और भगवान के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है. प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के फैसले की वजह से राममंदिर बना है. बीजेपी तो मंदिर मुद्दे को लटकाना चाहती थी. प्रमोद ने दावा किया है कि देश में इंडिया गठबंधन को 325 से अधिक सीटें मिलेंगी और भाजपा गठबंधन को 150 तक ही सीटें मिलेंगी.
प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला बोला. वरुण गांधी का बीजेपी ने किया इस्तेमाल
प्रतापढ़ में प्रमोद तिवारी ने बीजेपी सांसद वरुण गांधी का टिकट काटे जाने पर कहा कि बीजेपी यूज एंड थ्रो की ही पॉलिटिक्स करती है. इस्तेमाल करो और कूड़ेदान में फेंक दो. ये भारतीय जनता पार्टी का इतिहास रहा है. शिवसेना, अकाली दल का इस्तेमाल किया और फेंक दिया. बीजेपी ने वरुण और उनकी मां मेनका को गांधी परिवार के खिलाफ इस्तेमाल किया. वरुण गांधी के साथ भी ऐसा किया.
डॉ. एसपी सिंह पटेल के लिए सहयोग मांगा
सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जहां प्रमोद तिवारी ने I.N.D.I.A प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के लिए जनता से सहयोग मांगा. साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि इंडिया गठबन्धन का प्रत्याशी अनपढ़ नहीं, बल्कि पीएचडी धारक है. जिले को इस बार पढ़े लिखे सांसद की प्रतीक्षा है. तिवारी ने आगे कहा कि महंगाई ने 40 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. डॉलर मोदी जी की उम्र से आगे निकल गया. 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला है. केंद्र सरकार में इस चुनावी चंदे घोटाले को लेकर श्वेत पत्र ले आने का भी नैतिक साहस नहीं बचा है.
प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि जो नेता दूसरे राजनीतिक दलों से बीजेपी में गए हैं, उनके ऊपर जो भ्रष्टाचार के आरोप थे, अब उसमें क्या प्रगति हुई है? कहा कि प्रतापगढ़ संसदीय सीट के वर्तमान सांसद जिनकी डबल इंजन की सरकार है, वे प्रतापगढ़ के विकास के लिए एक भी योजना लाने में पूरी तरह असफल रहे हैं. बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर भटकाने के लिए आज पेपरलीक कराना सरकार की फितरत बन चुकी है.
किसानों के साथ वादाखिलाफी
प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई वादाखिलाफी और इस सरकार में नीचे से ऊपर तक व्याप्त भ्रष्टाचार व बेलगाम नौकरशाही से त्रस्त जनता मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बदलाव के मूड में है. उन्होंने प्रतापगढ़ को स्वर्गीय पं. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय व स्व. राजा दिनेश सिंह की राजनीतिक विरासत करार देते हुए कहा कि सपा के शिक्षित प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल की जीत को लेकर पूरा गठबंधन जीत की आंधी सुनिश्चित करेगा. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि बीजेपी ने मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता पर एक बार फिर भरोसा जताया है.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ लोकसभा सीट: मुसलमानों को अधिक बच्चे पैदा करने की नसीहत देने वाले गुफरान को बसपा ने बनाया प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया जीत का दावा, बोले-BJP-RLD मतलब सोने पर सुहागा - Lok Sabha Elections 2024