उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री प्रसाद नैथानी ने चारधाम यात्रा व्यवस्था पर उठाए सवाल, सीएम धामी को पैदल यात्रा करने की दी सलाह - Vishwanath Jagdishila Doli - VISHWANATH JAGDISHILA DOLI

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 विश्वनाथ जगदीशिला की डोली आज श्रीनगर पहुंची. इसी बीच कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने चारधाम यात्रा को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर सरकार को घेरा. साथ ही सीएम धामी को चारधाम की पैदल यात्रा करने की सलाह दी है.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
विश्वनाथ जगदीशिला की डोली पहुंची श्रीनगर (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 25, 2024, 3:49 PM IST

कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार पर उठाए सवाल (video- ETV Bharat)

श्रीनगर: इन दिनों पूरे प्रदेश में चारधाम यात्रा चल रही है. यात्रा में हो रही अवस्थाओं को लेकर कांग्रेस भड़की हुई है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि सरकार चारधाम यात्रा को सुचारू नहीं कर पाई है. हर जगह अवस्थाओं का बोल बाला है. आलम ये है कि जगह-जगह जाम लग रहा और खाने-पीने की व्यवस्था भी चौपट है. ऐसे में मुख्यमंत्री धामी को चारधाम की पैदल यात्रा करना चाहिए, तभी सरकार को जमीनी हकीकत का पता चलेगा कि यात्री कितने परेशान हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि का जो कंसेप्ट है, उसे सिद्ध करने के लिए पिछले 24 वर्षों से लगातार विश्वनाथ जगदीशिला की डोली यात्रा चल रही है. 327 धाम चिह्नित कर लिए दिए गए हैं और इसी तरह से 1000 धाम चिह्नित करके पूरे विश्व में उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज विश्वनाथ जगदीशिला की डोली कमलेश्वर मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने देव डोली का आशीर्वाद लिया

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यात्रा चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपद से होते हुए गंगा दशहरा के दिन विसोन पर्वत (टिहरी) गढ़वाल पहुंचेगी और वहां 16 जून को इस यात्रा का समापन होगा. विश्व शांति, देश-संस्कृति की रक्षा और चारधाम के साथ-साथ उत्तराखंड में 1000 धाम स्थापित हों, इस उद्देश्य के साथ जगदीशिला डोली यात्रा हर साल आयोजित की जाती है. उन्होंने कहा कि डोली चारों धामों के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड के विभिन्न मंदिरों में साढ़े 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details