झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर ने दुमका में दिया बयान, संथाल परगना में बीजेपी नेता विहीन! - Mani Shankar

Mani Shankar in Dumka.झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर ने दुमका में बीजेपी पर तंज कसते हुए बड़ी बात कही है.

Mani Shankar Targeted BJP
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर. (फोटो-ईटीवी भारत)

दुमकाःकांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर शुक्रवार को दुमका के बासुकीनाथ पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मणिशंकर ने कहा कि भाजपा को चुनाव के वक्त ही हिन्दू-मुस्लिम और घुसपैठियों की बात याद आती है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर ईडी, सीबीआई, सीआईडी जैसे सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

आयातित नेताओं के सहारे पैठ जमाने की कोशिश

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि भाजपा संथाल परगना में आयातित नेताओं के भरोसे पैठ जमाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई विकल्प नहीं है इस लिए दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री को लाकर झारखंड में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.

बयान देते कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

फिर से महागठबंधन की सरकार बनने का दावा

इस दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर ने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना की सभी 18 सीटों पर महागठबंधन मजबूत है और गठबंधन उम्मीदवार ही परचम लहराएंगे.

संथाल परगना में बीजेपी नेता विहीन

उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संथाल परगना में भाजपा नेता विहीन हो चुकी है. संथाल परगना में भाजपा का कोई आदिवासी नेता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एक नेता सुनील सोरेन को तो उन्होंने दरकिनार कर दिया है और अब भाजपा के पास तेज तर्रार कोई स्थानीय नेता नहीं बचा है. इस कारण शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा जैसे दूसरे राज्यों के नेताओं के सहारे बीजेपी झारखंड में सत्ता हासिल करना चाहती है.

मणिशंकर ने कहा कि भाजपा बाहरी लोगों के सहारे झारखंड में राजनीति करना चाहती है, लेकिन यहां की जनता सब जानती है और चुनाव के समय भाजपा इसका जवाब देगी.

चंपाई के बीजेपी में जाने से विशेष फर्क नहीं

कांग्रेस नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने से कोल्हान में कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि जेएमएम ने जो सम्मान चंपाई सोरेन को दिया वह सम्मान भाजपा उनको कभी नहीं दे सकती.

भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप

बासुकीनाथ स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मणि शंकर ने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है और हम लोग विकास की राजनीति करते हैं.उन्होंने कहा कि हम लोगों ने गरीबों के लिए कई ऐसी योजनाएं लाई हैं जिसका सीधा लाभ गरीबों को मिलरहा है,लेकिन भाजपा सिर्फ और सिर्फ गरीबों का शोषण कर रही है.

जरमुंडी में कार्यकर्ताओं संग की बैठक

वहीं इसके पूर्व जरमुंडी पहुंचे झारखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मणिशंकर ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं संग बैठक कर विचार-विमर्श किया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. इसके पूर्व उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना भी की.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस का संवाद आपके साथ कार्यक्रम का समापन, चुनाव के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी का किया दावा - Samvad Aapke Sath

झारखंड विधानसभा चुनाव: कौन जीतेगा जरमुंडी का जंग, कांग्रेस-बीजेपी में प्रत्याशियों के नाम की चर्चा शुरू - Jharkhand assembly election

कृषि मंत्री का प्रहारः कहा- घुसपैठियों के मुद्दे पर भ्रम फैला रही भाजपा - Agriculture Minister

ABOUT THE AUTHOR

...view details