बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बीजेपी ने भ्रष्टाचार को कानूनी रूप दे दिया'- इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर बोले कन्हैया कुमार- 'मोदी जी खा भी रहे और खिला भी रहे'

Kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'मोदी जी कहते थे कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा', लेकिन इलेक्टरल बॉन्ड को देखने के बाद लगता है कि मोदी जी खा भी रहे हैं और खिला भी रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 1:47 PM IST

कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता

पटनाःबिहार की राजधानी पटना पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमारने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इलेक्टरल बॉन्ड पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा की मोदी सरकार में कानूनी तौर पर भ्रष्टाचार हो रहा है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को बेल मिलने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि, जब मुकदमा ही फर्ज़ी था तो बेल मिलना ही था.

"पहले ईडी और सीबीआई रेड डालती है. जिन पर रेड पड़ती है वो इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदते हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों के सारे मुकदमे खत्म हो जाते हैं ये सही मायनो में ये इलेक्टोरल नहीं एक्सटोर्शन बॉन्ड है.मोदी जी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा लेकिन असलियत में मोदी जी खा भी रहे हैं और खिला भी रहे हैं"- कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता

सीट शेयरिंग पर क्या बोले कन्हैया?:कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार को कानूनी रूप देने का काम कर रही है. जनता देख रही है किस तरह से पहले कंपनियों पर ईडी, सीबीआई के रेड डलवाए जाते हैं और उसके बाद उससे चंदा लिया जाता है सब कुछ साफ हो गया है इलेक्टरल बॉन्ड के जरिए किस तरह से भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार को शिष्टाचार में बदलने का काम कर रही ये सभी देख रहे हैं.

'महागठबंधन में सीट शेयरिंग तय है': उन्होंने साफ-साफ कहा कि जनता देख रही है कि भाजपा ने किस तरह से चंदा लिया है और कितना चंदा लिया है. जो बात मोदी जी कहते थे कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा इसको देखने के बाद लगता है कि मोदी जी खा भी रहे हैं और खिला भी रहे हैं. वहीं महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही शेयरिंग हो जाएगी. सब कुछ तय होग या है.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बोले.. गर्मी के माहौल में BJP वाले कांप रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details