उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IMPCL निजीकरण का विरोध तेज, कर्मचारियों के समर्थन में हरीश रावत ने निकाली पदयात्रा, सरकार पर मढ़े कई आरोप - IMPCL PRIVATIZATION PROTEST

आईएमपीसीएल फैक्ट्री को निजी हाथों में देने का विरोध तेज हो गया है. आज फैक्ट्री कर्मियों ने पदयात्रा निकाली. जिसमें हरीश रावत भी शामिल हुए.

Congress Leader Harish Rawat Took Padyatra
पदयात्रा में शामिल हरीश रावत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2024, 4:21 PM IST

Updated : Oct 16, 2024, 9:59 PM IST

रामनगर:अल्मोड़ा के मोहान स्थित आईएमपीसीएल यानी इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दवा फैक्ट्री का निजीकरण का विरोध तेज हो गया है. इस कड़ी में आज फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पदयात्रा निकाली. जिसमें कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सरकार पर सरकारी संपत्ति बेचने समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं, हरदा ने केदारनाथ चुनाव को बंपर वोटों से जीतने का दावा भी किया.

आईएमपीसीएल के निजीकरण का विरोध तेज:बता दें कि अल्मोड़ा के मोहान क्षेत्र में केंद्र सरकार का आयुष मंत्रालय का एकमात्र आईएमपीसीएल (Indian Medicines Pharmaceutical Corporation Limited) के नाम से दवा फैक्ट्री है. बताया जा रहा है कि सरकार इस फैक्ट्री का निजीकरण करने जा रही है. जिसके विरोध में कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग आंदोलन पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत रामनगर पहुंचे. जहां उन्होंने फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में निकाली जा रही पदयात्रा में कर्मचारी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ प्रतिभाग किया.

हरीश रावत ने निकाली पदयात्रा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

हरीश रावत ने लगाया सरकारी संपत्ति बेचने का आरोप:पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह फैक्ट्री उनकी शान है. इसकी स्थापना साल 1978 में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने की थी. इस फैक्ट्री में बनने वाली दवा देश और विदेशों तक भेजी जाती थी. इस फैक्ट्री से रामनगर की भी पहचान थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कहा कि सरकार इसे एक उद्योगपति को बेचने जा रही है. अगर ऐसा होता है तो फैक्ट्री में काम करने वाले प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे, लेकिन सरकार सरकारी संपत्तियों को पूंजी पतियों को बेचने का काम कर रही है. जिसे सहन नहीं किया जाएगा.

हरीश रावत ने लगाए गंभीर आरोप:हरीश रावत ने कहा कि हर साल सरकार को 18 से 20 करोड़ का फायदा पहुंचाने वाली कंपनी को आखिर बेचने की क्या जरूरत पड़ रही है? सरकार इसका जवाब दें. उन्होंने कहा कि पहले हम चूक गए. जिसके चलते भाजपाइयों ने हल्द्वानी के रानी बाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री और ऋषिकेश में स्थित आईडीपीएल फैक्ट्री बेच दी, जो कि हमारी पहचान थी. उन्होंने कहा कि अब किसी भी कीमत पर अब इस फैक्ट्री का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा.

सड़कों पर उतरे कर्मचारी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

बदरीनाथ में मिल चुका बदरी विशाल का आशीर्वाद, अब बाबा केदार का भी मिलेगा:उन्होंने कहा कि आईएमपीसीएल फैक्ट्री के विरोध में कर्मचारियों की दो यूनियन आंदोलन में जुटी हुई है. पदयात्रा के माध्यम से एसडीएम की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है. यदि सरकार ने अपने फैसलों को वापस नहीं लिया तो जनता के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. वहीं, हरीश रावत ने केदारनाथ उपचुनाव पर कहा कि कांग्रेस को बदरी विशाल का आशीर्वाद मिल चुका है. अब बाबा केदार का आशीर्वाद भी मिलने जा रहा है. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस ऐतिहासिक मतों से जीतेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 16, 2024, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details