चमोली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शनिवार सात सितंबर को चमोली जिले के थराली में पहुंचे. थराली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और बीजेपी सरकार पर जमकर निशान साधा.
कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने थराली विधानसभा के रतगांव को मुख्यधारा से नहीं जोड़ने पर सरकार को घेरा और इसे बीजेपी सरकार की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि थराली सूना समेत कई अन्य गांवों को जोड़ने वाला पुल एक साल से अधूरा पड़ा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा गणेश गोदियाल ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सरकार से सवाल किए. गणेश गोदियाल ने कहा कि थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों का अभाव है, जिसके वजह से इलाके की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल हो चुकी है.