उत्तराखंड

uttarakhand

गणेश गोदियाल ने थराली में बीजेपी को जमकर घेरा, सरकार की विफलताओं का गिनाया - Congress leader Ganesh Godiyal

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2024, 4:40 PM IST

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चमोली के दौरे पर है. शनिवार को वो थराली पहुंचे. यहां उन्होंने जनता के सामने सरकार की विफलताओं का रखा.

tharali
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (ETV Bharat)

चमोली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शनिवार सात सितंबर को चमोली जिले के थराली में पहुंचे. थराली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और बीजेपी सरकार पर जमकर निशान साधा.

कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने थराली विधानसभा के रतगांव को मुख्यधारा से नहीं जोड़ने पर सरकार को घेरा और इसे बीजेपी सरकार की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि थराली सूना समेत कई अन्य गांवों को जोड़ने वाला पुल एक साल से अधूरा पड़ा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इसके अलावा गणेश गोदियाल ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सरकार से सवाल किए. गणेश गोदियाल ने कहा कि थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों का अभाव है, जिसके वजह से इलाके की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल हो चुकी है.

इसके साथ ही गणेश गोदियाल ने शिक्षा का मुद्दा भी उठाया है. गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है. वहीं उन्होंने कहा कि आल वेदर रोड पर जगह जगह भूस्खलन हो रहा है, लेकिन इसका ट्रीटमेंट कराने के बचाय सरकार शराब को गांव-गांव तक भिजवाने में लगी हुई है.

गैरसैंण में विधानसभा सत्र को लेकर भी गणेश गोदियाल ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार ने गैरसैंण में तीन का सत्र कराकर केवल औपचारिकता मात्र की है. गैरसैंण में 15 दिन का सत्र होना चाहिए था. ताकि आपदा, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और लचर शिक्षा व्यस्वस्था के मुद्दे सदन में उठ सकें.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details