कानपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कारोबारी के ऑफिस में जाकर कांग्रेस नेता का असलहे के दम पर उसे धमकाने का वीडियो सामने आया है. जोकि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कारोबारी की शिकायत पर कल्याणपुर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्जकर आरोपी कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला व उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
फिल्मी स्टाइल में की कारोबारी के ऑफिस में एंट्री :कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी कंपनी में कार्यरत मनीष दिवाकर ने आरोप लगाया है कि अंबुज शुक्ला ने अपने साथियों संग मिलकर उनके ऑफिस में आकर लाइसेंसी असलहे के बल पर उन्हें धमकी दी है. पुलिस द्वारा की गई अभी तक की जांच में सामने आया है कि अंबुज शुक्ला का बेटा गाड़ी लेकर तेज रफ्तार से जा रहा था. इसी बीच वहां से गुजर रहे मनीष दिवाकर ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद बेटे ने जाकर इस पूरे मामले की जानकारी पिता अंबुज शुक्ला को दी थी. इसके बाद कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला फिल्मी अंदाज में अपने साथियों के साथ मनीष दिवाकर के ऑफिस पहुंचे और उन्हें असलहे के बल पर धमकाया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस ने उनके असलहे का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने : इस पूरे घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक ऑफिस के अंदर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि एक युवक जोकि हाथ में एक सफेद रंग का रुमाल बांधे हुए और असलहा लिए हुए है. ऑफिस में बैठे एक युवक को धमकाते हुए नजर आ रहा है.