जमशेदपुर:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा झारखंड में अंतिम यात्रा होगी. जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में राजनीति गर्म होती दिख रही है. क्षेत्र के विधायक सरयू राय पर कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने चुनाव में जनता से किए गए वादों को नहीं निभाने का आरोप लगाया है.
बिस्टुपुर एक होटल में मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ अजय कुमार ने कहा कि भटकाना, लटकाना, अटकाना, मटियाना और भूल जाना यही सरयू राय का चरित्र है. उन्होंने कहा कि सरयू राय ने पांच वर्षों में केवल जनता को ठगा है. पांच वर्षों में मोहरदा जलापूर्ति योजना की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. आज भी लोगों को दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है. पांच वर्षों में बिरसानगर, बागुनहातू, बारीडीह बस्ती, बागुननगर आदि क्षेत्रों में शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं करवा पाए. लोग पानी के लिए विधायक के पास भटकते रहे और विधायक उन्हें आश्वासन देते रहे.
सरयू राय 2014 से 2019 तक रहे मंत्री
सरयू राय पांच वर्षों में जेम्को चौक से साउथ गेट तक जाने वाली सड़क की सूरत नहीं बदल पाए. इस क्षेत्र की जनता अपनी जान को हथेली पर रखकर सफर करती है. पंचवर्षीय योजना के तहत भी इस सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है. डॉ अजय कुमार ने कहा है कि 25 वर्षों तक भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर पूर्वी के लोगों को मालिकाना हक के नाम पर ठगा है और अब पांच वर्ष तक सरयू राय भी मालिकाना हक के नाम पर मौन है. सरयू राय साल 2014 से 2019 तक मंत्री रहे और फिर 2019 से विधायक हैं, लेकिन इतने दिनों में उन्होंने कुछ नहीं किया.
क्षेत्र के कल्याण नगर, इंद्रा नगर जैसी बस्तियों में लोग नरक जैसा जीवन जीने को विवश हैं, लेकिन सरयू राय चुनाव जीतने बाद गरीब और दबे कुचले जैसे लोगों को भूल जाते हैं. चुनाव के समय युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा और जमशेदपुर को कंपनियों का कब्रगाह नहीं बनने देने का वादा किया था, लेकिन पिछले पांच सालों में कुछ नहीं हुआ है. सरयू राय ने सिर्फ अपने परिवार और रिश्तेदार को छोड़कर किसी का भी काम नहीं किया. टाटा मोटर्स के अंदर संचालित कंपनी खड़गपुर चली गई और सरयू राय हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. सरयू राय सिर्फ डॉ अजय कुमार पर झूठे आरोप लगाते रहे.