हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी के विरोध के एक दिन बाद गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना - Deependra Hooda in Rohtak - DEEPENDRA HOODA IN ROHTAK

Deependra Hooda in Rohtak: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए एक महीने से भी कम समय रह गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में रोहतक में कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने भी जनता से वोट की अपील की.

Deependra Hooda in Rohtak
बीजेपी के विरोध के एक दिन बाद गढ़ी सांपला किलोई

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 27, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 1:28 PM IST

रोहतक:हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव होगा, जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां जनता से लगातार वोटिंग की अपील कर रहे हैं. ऐसे में रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा कर वोट की अपील की.

दीपेंद्र का स्वागत, अरविंद का विरोध!: खास बात यह है कि इसी विधानसभा क्षेत्र में एक दिन पहले चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मौजूदा सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा को 2 गांवों में विरोध का सामना करना पड़ा था. भारतीय किसान यूनियन से जुड़े प्रतिनिधियों ने किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर अरविंद शर्मा का विरोध जताया था. जिस गांव में अरविंद का विरोध हुआ उसी गांव में दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे थे.

इन गांव में पहुंचे दीपेंद्र: बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव प्रचार की शुरुआत ब्राह्मणवास गांव से की. इसके बाद उन्होंने बसंतपुर, जसिया, घिलौड़ खुर्द, घिलौड़ कलां, काहनी, रिठाल, धामड़, लाढौत-भैयापुर, मकड़ौली खुर्द, मकड़ोली कलां, चमारियां, सिंगरौली व नसीरपुर कुप्पा में जनसंपर्क के दौरान बीजेपी को आड़े हाथ लिया. खास बात यह है कि गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से दीपेंद्र हुड्डा के पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधायक और हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं.

कांग्रेस के लिए वोटिंग की अपील: इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ बहुत ज्यादती की है. 5 साल तक लोगों की कोई सुनवाई नहीं की. जनता में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है. लोग अपने गांव-कस्बे में उम्मीदवार को रोकने की बजाय लोकसभा और विधानसभा में जाने से रोके. मतदान के दिन दिल खोलकर भाजपा के विरोध में और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना नाराजगी व्यक्त करने का सही तरीका है. वोट की चोट से भाजपा सरकार को जवाब देना ही प्रजातंत्र में सही तरीका है.

दीपेंद्र हुड्डा ने किए विकास के वादे: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 19 साल की मेरी कार्यशैली जनता के सामने है. किसी भी राजनीतिक व्यक्ति में 2 बातें देखी जाती है, उसका काम और उसका आचरण देखा जाता है. लोगों ने मेरा काम भी देखा है और मेरा आचरण भी देखा है. रोहतक की जनता मेरे काम और आचरण की कसौटी पर अपना आशीर्वाद देगी. उनके आशीर्वाद को वे खाली नहीं जाने देंगे. उन्होंने दावा किया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र का गुरूग्राम और नोएडा की तर्ज पर विकास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:किरण चौधरी ने बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक, श्रुति चौधरी को नहीं मिला टिकट, बीरेंद्र सिंह भी नाराज! - Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें:जय प्रकाश 3 बार बने सांसद, हर बार अलग पार्टी से, जानिए टिकट की रेस में बृजेंद्र सिंह पर कैसे पड़े भारी - CONGRESS CANDIDATE JAI PRAKASH

Last Updated : Apr 27, 2024, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details