अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के आंदोलनरत कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण करने एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने कि मांग को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने अपने समर्थकों के साथ प्राचार्य के कक्ष के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया. उन्होंने कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज आज एक रैफलर सेंटर बनकर रह गया है. इस मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन, रेडियोलाजिस्ट, बर्न यूनिट, ट्रामा सैंन्टर, इमरजेंसी आपरेशन थियेटर सहित, ब्लड बैंक तक की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है. मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंसों की स्थिति भी अत्यन्त दयनीय है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं. प्रतिदिन दर्जनों मरीजों को रेफर कर मैदानी क्षेत्रों को भेजा जा रहा है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा इस मेडिकल कॉलेज में उनके भी पद सृजित नहीं किए जा रहे हैं, जो कोविड के समय से अपनी सेवाए दे रहे हैं.