झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने भाजपा पर निशाना साधा, बीजेपी और मोदी को बताया आदिवासी विरोधी - खूंटी में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की

Congress leader Bandhu Tirkey in Khunti. खूंटी में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने भाजपा पर निशाना साधा है. मीडिया से बात करते हुए बंधु तिर्की ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी को आदिवासी विरोधी पार्टी और नेता बताया.

Congress leader Bandhu Tirkey targets BJP in Khunti
बंधु तिर्की ने भाजपा पर निशाना साधा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 10:11 AM IST

खूंटी में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने भाजपा पर निशाना साधा

खूंटीः भाजपा आदिवासी विरोधी और सामंती मानसिकता वाली पार्टी है. राजनीति में आदिवासी, दलित और पिछड़ों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती. भाजपा यह नैरेटिव सेट करने चाहती है कि कोई भी गैर भाजपा सरकार अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण नहीं कर पाती, ये नैरेटिव सेट करने में भाजपा कामयाब हो गयी. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजकर भाजपा अपना शिकार बनाया लेकिन उनकी सदस्यता नहीं छीन पाई. ये तमाम बातें प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने खूंटी में मीडिया से बात करने के दौरान कहीं.

खूंटी में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा ने महज पांच लाख रुपए के लिए मेरी सदस्या के साथ साथ चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगवा दी, उसी तरह भाजपा यहां के आदिवासी नेताओं के साथ करना चाहती है. सोमवार को खूंटी के कचहरी मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने भाजपा पर साधा निशाना है.

बंधु तिर्की ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में जब सदन में हेमंत सोरेन आये तो कुछ लोगों को हेमंत सोरेन का आना नागंवार लग रहा था. कोई भी सिटिंग मुख्यमंत्री को कस्टडी में लेकर जबरन राज्यपाल के पास लेकर इस्तीफा दिलवाना पहली घटना है. इस तरह की घटना से आदिवासी, दलित और पिछड़ों को समझना चाहिए कि भाजपा कभी भी आदिवासी, दलित और पिछड़ों का हितैषी नहीं हो सकता. उन्होंने गणेश को दूध पिलाने और पीने जैसी बातों को कहकर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही आदिवासी को ठगने का काम किया, जनप्रतिनिधियों को भाजपा के छल से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी सीधे और भोले भाले हैं, जिन्हें गलत बातों को बता कर उनका अधिकार छीनता है.

बंधु तिर्की ने भाजपा पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर आदिवासियों के हितैसी होती तो झारखंड में यहां के वीर सपूतों के नाम से यूनिवर्सिटी, अस्पताल बनवाते लेकिन भाजपा ने तो दीनदयाल और श्यामा प्रासाद मुखर्जी के नाम पर योजनाओं की शुरुआत करती है. उन्होंने बीजेपी की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दीनदयाल और श्यामा प्रसाद की क्या भूमिका है जो इनके नाम से यूनिवर्सिटी बनाते हैं.

बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी दौरे को लेकर बंधु तिर्की ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा के जन्मभूमि पर आए और हजारों करोड़ रुपये की घोषणा कर चले गए लेकिन झारखंड की जनता को उसका लाभ नहीं दिया. गौरव दिवस पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नॉट फॉर झारखंड स्टेट, वो पैसा बिरसा मुंडा के नाम पर घोषणा किया और छत्तीसगढ़ के आदिवासियों से छल कर चुनाव जीते.

इसे भी पढ़ें- आदिवासी एकता महारैली को लेकर बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, कहा- आदिवासियों को बांटने की भाजपा की है मंशा

इसे भी पढ़ें- बंधु तिर्की का बीजेपी पर वारः कहा- भाजपा वर्तमान सरकार को अपदस्थ कर जनता को देना चाहती है गलत संदेश

इसे भी पढ़ें- आदिवासी एकता महारैली को लेकर बंधु तिर्की ने किया जागरूक, कहा- आरएसएस और भाजपा के मकड़जाल से बचें

ABOUT THE AUTHOR

...view details