हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा पहुंची भिवानी, नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- राम मंदिर के बहाने अपनी नाकामी छिपा रही है सरकार - राम मंदिर पर राजनीति

JANSADESH YATRA IN BHIWANI: कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा भिवानी पहुंची. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने लोगों को सम्बोधित भी किया. कांग्रेस नेताओं ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा.

JANSADESH YATRA IN BHIWANI
भिवानी पहुंची कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2024, 1:13 PM IST

भिवानी: हिसार से शुरू हुई कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा भिवानी जिले के लोहारू कस्बा पहुंची. स्थानीय लोगों ने कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलेजा, पूर्व मंत्री किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का भव्य स्वागत किया. कांग्रेस नेताओं ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने दस वर्षों में बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा दिया है. वे लोग अपनी नाकामी छिपाने को लेकर भगवान श्रीराम की आड़ ले रहे हैं.

भिवानी में जनसंदेश यात्रा: कांग्रेस के एसआरके (SRK) गुट की जनसंदेश यात्रा भिवानी के लोहारू कस्बा पहुंची. ग्रामीणों ने कांग्रेस नेताओं का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. हिसार से शरू हुई जनसंदेश यात्रा दस लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. इस यात्रा का मकसद आमलोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराना और बीजेपी की नाकामियों को जनता के बीच लाना.

राममंदिर पर राजनीति:उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा बीजेपी ने दस वर्षों में बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा दिया है. बीजेपी वाले अपनी नाकामी छिपाने के लिए भगवान श्रीराम की आड़ ले रहे हैं. भगवान श्रीराम सभी के हैं और सभी के दिलों में बसते हैं. लेकिन बीजेपी भगवान श्रीराम का राजनीतिकरण कर रही है.

बीजेपी पर वार:कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को घोटाले की सरकार बताया. कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में बागवानी विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है. घोटाले की सीबीआई से जांच करवाई जाए, जिसके बाद बड़ी मछलियां लपेटे में आएंगी. किरण चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में जनता भगवान श्रीराम के नाम पर राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि किसान की आय दोगुनी करने का दावा महज दावा रह गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ बीजेपी धोखा कर रही है. सरकार ने किसानों के उपकरणों पर भी जीएसटी लगा रखी है. किसान की आय दोगुनी करने का दावा महज दावा रह गया है. पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की चिट्‌ठी पर बोली सैलजा- ये पार्टी का अंदरूनी मामला, हम अपने स्तर पर निपटेंगे

ये भी पढ़ें:हरियाणा फतह करने की कांग्रेस की तैयारी, चुनाव को लेकर 4 कमेटियां बनाई, हुड्डा, SRK को जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details