जयपुर: राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का मंगलवार को दूसरा दिन है. दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम से प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश आएगा. इधर, कांग्रेस ने राइजिंग राजस्थान समिट में अव्यवस्थाओं की लंबी फेहरिस्त बताकर इस आयोजन की सफलता पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस की ओर से बयान में कहा गया कि निवेश आए न आए, लेकिन किरकिरी में कोई कमी नहीं है.
दरअसल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट में इस कार्यक्रम के दौरान खाने के इंतजाम, पार्किंग अरेंजमेंट, अव्यवस्थाओं, सोनू निगम के कार्यक्रम से सीएम के उठकर जाने से उठे विवाद को लेकर सवाल उठाए गए हैं. 'हर ओर से गई पिट, राइजिंग राजस्थान समिट' नाम से की गई पोस्ट में लिखा है, 'हर ओर से गई पिट, राइजिंग राजस्थान समिट...खाना खत्म, मेहमान तरसते रहे, डेलीगेट्स पार्किंग में उलझे रहे, अव्यवस्थाओं से निवेशक परेशान रहे, विधायक समारोह से बाहर रहे, सोनू निगम नाराज, सीएम उठकर चले गए, राष्ट्रीय झंडे लगाने के क्रम में चूक रही. वसुंधरा राजे निवेश को लेकर चिंतित थी और पीएम के आने के बाद भी नामी उद्योगपति आए नहीं. निवेश आएगा या नहीं, लेकिन किरकिरी में कोई कमी नहीं है.'