राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राइजिंग राजस्थान : कांग्रेस ने गिनाई अव्यवस्थाओं की फेहरिस्त, कहा- निवेश आए न आए, किरकिरी में कमी नहीं - RISING RAJASTHAN SUMMIT 2024

कांग्रेस ने राइजिंग राजस्थान की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाया है और कहा है कि समिट में सरकार की किरकिरी हुई है.

Rising Rajasthan Summit 2024
राइजिंग राजस्थान की व्यवस्थाओं पर कांग्रेस ने उठाए सवाल (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 5:12 PM IST

जयपुर: राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का मंगलवार को दूसरा दिन है. दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम से प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश आएगा. इधर, कांग्रेस ने राइजिंग राजस्थान समिट में अव्यवस्थाओं की लंबी फेहरिस्त बताकर इस आयोजन की सफलता पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस की ओर से बयान में कहा गया कि निवेश आए न आए, लेकिन किरकिरी में कोई कमी नहीं है.

दरअसल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट में इस कार्यक्रम के दौरान खाने के इंतजाम, पार्किंग अरेंजमेंट, अव्यवस्थाओं, सोनू निगम के कार्यक्रम से सीएम के उठकर जाने से उठे विवाद को लेकर सवाल उठाए गए हैं. 'हर ओर से गई पिट, राइजिंग राजस्थान समिट' नाम से की गई पोस्ट में लिखा है, 'हर ओर से गई पिट, राइजिंग राजस्थान समिट...खाना खत्म, मेहमान तरसते रहे, डेलीगेट्स पार्किंग में उलझे रहे, अव्यवस्थाओं से निवेशक परेशान रहे, विधायक समारोह से बाहर रहे, सोनू निगम नाराज, सीएम उठकर चले गए, राष्ट्रीय झंडे लगाने के क्रम में चूक रही. वसुंधरा राजे निवेश को लेकर चिंतित थी और पीएम के आने के बाद भी नामी उद्योगपति आए नहीं. निवेश आएगा या नहीं, लेकिन किरकिरी में कोई कमी नहीं है.'

पढ़ें: 'हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाएगा प्रवासी राजस्थान दिवस, प्रवासी राजस्थानियों लिए होगाविशेष विभाग' : CM भजनलाल शर्मा

वीडियो में मेहमान जता रहे नाराजगी:इस पोस्ट के साथ कांग्रेस की ओर से फूड काउंटर का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें काउंटर पर खाली बर्तन दिख रहे हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स मेहमानों से भोजन के इंतजाम के बारे में फीडबैक ले रहा है. जिस पर मेहमान कहते दिख रहे हैं कि खाने की गुणवत्ता ठीक है, पर यहां खाना नहीं है. इस वीडियो में कई मेहमान फूड काउंटर पर लगी लंबी कतारों से भी परेशान दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details