हरिद्वार:लोकसभा चुनाव 2024 में उधमसिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रकाश जोशी को हरिद्वार नगर निगम चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इसी क्रम में प्रकाश जोशी ने आगामी निकाय चुनावों को लेकर बुधवार को हरिद्वार में कार्यकर्ताओं के साथ पहली बैठक की. बैठक में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रकाश जोशी ने कहा कि वे जिला प्रभारी बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंच रहे हैं. बैठक को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. भाजपा जानती है कि अब उत्तराखंड की जनता ने उन्हें न चुनने का मन बना लिया है. उनके दोहरे चरित्र को उत्तराखंड की जनता पहचान गई है. इसीलिए वह अब चुनाव को टाल रही है. लेकिन कांग्रेस अपनी पूरी तैयारी के साथ निकाय चुनाव के लिए मैदान में उतर रही है.