उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी ने टटोला कार्यकर्ताओं का मन, निकाय चुनाव में जीत का भरा जोश - CONGRESS MEETING IN HARIDWAR

हरिद्वार नगर निगम कांग्रेस चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रकाश जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ पहली बैठक की.

CONGRESS MEETING IN HARIDWAR
चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी ने टटोला कार्यकर्ताओं का मन (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 8:22 PM IST

हरिद्वार:लोकसभा चुनाव 2024 में उधमसिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रकाश जोशी को हरिद्वार नगर निगम चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इसी क्रम में प्रकाश जोशी ने आगामी निकाय चुनावों को लेकर बुधवार को हरिद्वार में कार्यकर्ताओं के साथ पहली बैठक की. बैठक में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

प्रकाश जोशी ने कहा कि वे जिला प्रभारी बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंच रहे हैं. बैठक को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. भाजपा जानती है कि अब उत्तराखंड की जनता ने उन्हें न चुनने का मन बना लिया है. उनके दोहरे चरित्र को उत्तराखंड की जनता पहचान गई है. इसीलिए वह अब चुनाव को टाल रही है. लेकिन कांग्रेस अपनी पूरी तैयारी के साथ निकाय चुनाव के लिए मैदान में उतर रही है.

प्रकाश जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. (VIDEO-ETV Bharat)

वहीं बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हुई बातचीत पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया है. मंगलौर और बदरीनाथ चुनाव के नतीजों से कांग्रेस में नई ऊर्जा आई है. कांग्रेस अपनी ओर से नगर निगम चुनाव के लिए तैयार है. आज की बैठक में कार्यकर्ताओं के अंदर खासा उत्साह देखने को मिला.

वहीं कांग्रेस के अंदर गुटबाजी और खेमे बंटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में हर व्यक्ति की अलग-अलग विचारधारा हो सकती है. उसमें कोई बुराई नहीं है. पार्टी में सब एक हैं बस विचार अलग-अलग हैं.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में कांग्रेस बढ़ा रही कुनबा, योगेश जोशी और दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ

Last Updated : Nov 12, 2024, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details