रुद्रपुर: बगवाड़ा क्षेत्र में बिना लाइसेंस के टफन ग्लास बनाने वाली फैक्ट्री पर भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान 150 टफन ग्लास को टीम ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. वहीं, इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
बगवाड़ा क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में छापेमारी: दरअसल भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की टीम को सूचना मिली थी कि बगवाड़ा क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में बिना आईएसआई के टफन ग्लास बनाने का काम चल रहा है. जिस पर टीम आज देहरादून से रुद्रपुर पहुंची.
150 से अधिक टफन क्लास को टीम ने किया सीज: वहीं, जब देहरादून से आई टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा, तब फैक्ट्री में टफन ग्लास बनाने का काम चल रहा था. ऐसे में टीम ने संबंधित प्रोडेक्ट का लाइसेंस मांगा, तो फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए. जिस पर टीम ने मौके पर 150 से अधिक टफन क्लास को सीज कर दिया है. साथ ही BIS एक्ट 2016 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
क्वाल्टी चेक के लिए लाइसेंस लेना जरूरी: ज्वाइन डायरेक्टर श्याम कुमार ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो ने बहुत सारे प्रोडेक्ट के स्टैंडर तय किए हैं. टफन ग्लास को भी उसी मानक में रखा गया है. 2023 के बाद टफन ग्लास को बनाने के लिए भी भारतीय मानक ब्यूरो ने मानक तय किए है. जिसकी क्वाल्टी चेक के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है, फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के ग्लास तैयार किए जा रहे थे. जिस पर टीम ने छापेमारी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-