छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से निकाय चुनाव पर कांग्रेस खुश, टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान - ELECTIONS IN CG BY BALLOT

छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. बैलेट पेपर से पंचायत चुनाव कराने का कांग्रेस ने स्वागत किया है.

ELECTIONS IN CG BY BALLOT
बैलेट पेपर से निकाय चुनाव पर सिंहदेव खुश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 5:03 PM IST

दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत के साथ निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं. निकाय चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है. बीजेपी कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल निकाय चुनाव की तैयारियों में मशगूल हैं. राज्य चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर से निकाय और पंचायत चुनाव कराने का फैसला किया है. इस फैसले का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने के फैसले को सही बताया है.

बैलेट पेपर से निकाय चुनाव का स्वागत: टीएस सिंहदेव ने दुर्ग भिलाई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने निकाय और पंचायत चुनाव को बैलेट से कराने का जो फैसला लिया है, यह फैसला स्वागत योग्य है. हमारी सरकार ने भी प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट से कराया था. कांग्रेस बीते 7-8 महीने से निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस की तैयारी में और तेजी आएगी.

बैलेट पेपर से निकाय और पंचायत चुनाव पर कांग्रेस खुश (ETV BHARAT)

बैलेट पेपर से निकाय और पंचायत चुनाव को कराए जाने का फैसला अच्छा है. हमारी सरकार ने भी बैलेट पेपर से इस चुनाव को संपन्न कराया था-टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

ईडी छापे पर क्या बोले सिंहदेव?: पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के घर पर ईडी की रेड को लेकर भी टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के जरिए इस रेड की जानकारी मिली है. ईडी छापे को लेकर कवासी लखमा ने क्या बयान दिया है यह पता नहीं है. इस मसले पर जो भी जानकारी आती है उसके आधार पर जांच जरूरी है. गुण और दोष के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए.

छत्तीसगढ़ में राइस मिलरों की तरफ से धान का समय पर उठाव नहीं किया जाना मौसम के लिहाज से सही नहीं है. सरकार को राइस मिलरों से बात करनी चाहिए. टोकन को लेकर भी कहीं कहीं पर कन्फ्यूजन के हालात हैं. इससे किसानों को दिक्कत हो रही है- टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

दुर्ग में सीसीटीवी के इस्तेमाल को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा संवेदनशील जगहों पर लगाया जाना चाहिए. इसकी वजह से किसी निजता के अधिकार का हनन नहीं होना चाहिए. इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए.

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, वोटर्स लिस्ट का कार्य तेज, अरुण साव ने जीत का किया दावा

बैलेट पेपर से होंगे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव, 7 जनवरी के बाद आचार संहिता

पीएम मोदी के 'मन की बात' में बस्तर, कहा- "बस्तर ओलंपिक खेल और विकास का अनोखा संगम"

Last Updated : Dec 29, 2024, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details