लोकसभा चुनाव 2024; कांग्रेस ने यूपी में बनाई दो कमेटियां, बड़े नेताओं को मिली जगह - Congress formed two committees
AICC ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो कमेटियों का गठन किया है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे (State in-charge Avinash Pandey) की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का किया गठन. तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (State President Ajay Rai) की अध्यक्षता में प्रदेश इलेक्शन कमिटी का गठन किया है. कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 9, 2024, 6:29 PM IST
लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. इन्हीं तैयारियों में तेजी लाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में दो कमेटियों का गठन किया है. एआईसीसी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी, प्रदेश इलेक्शन कमेटी के गठन करने की जानकारी दी गई है. इस संदर्भ में पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं. उनकी ओर से जारी आदेश में पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी का कन्वीनर राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को बनाया है. तो वहीं प्रदेश इलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नियुक्त किया है.
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 41 सदस्य सहित सभी AICC सेक्रेटरी इंचार्जऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव के लिए जो पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया है. उसके कन्वीनर राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को बनाया गया है. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधायक आराधना मिश्रा, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद मोहिसना किदवई, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला, विधायक वीरेंद्र चौधरी, राशिद अल्वी, जफर अली नकवी, बेगम नूर बानो, रवि वर्मा, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय कपूर, संजय कपूर, प्रदीप माथुर, विवेक बंसल, अनुग्रह नारायण सिंह, इमरान मसूद, अनिल श्रीवास्तव, शाहनवाज आलम, मनोज यादव, आलोक प्रसाद, राम कृपाल कौल, बालकिशन चौहान, भगवती चौधरी, देवेंद्र निषाद, अफरोज खान, वीरेंद्र कालपी, सिरोमनि भाई, नकुल दुबे, योगेश दीक्षित, अनिल यादव, अहमद हामिद, मीम अफजल, विद्युत चौधरी, अनिल चौधरी, स्वराज जीवन वाल्मीकि सहित सभी फ्रंटल अध्यक्ष और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी इंचार्ज उत्तर प्रदेश को रखा गया है.
प्रदेश इलेक्शन कमेटी में 39 सदस्य सहित सभी फ्रंटल अध्यक्षयूपी के सभी80 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश इलेक्शन कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी का अध्यक्ष अजय राय को बनाया गया है. जबकि इसमें 39 सदस्यों सहित सभी फ्रंटल अध्यक्षों को रखा गया है. इस लिस्ट में कई ऐसे बड़े नाम जो प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं. उन्हें नहीं रखा गया है. जैसे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, बृजलाल खाबरी, जैसे नेताओं को इसमें शामिल नहीं किया गया है. वही प्रदेश अध्यक्ष रहे बृजलाल खाबरी के समय जो 6 जून कोऑर्डिनेटर बनाए गए थे उन्हें पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी में जगह दे दी गई है.
यह भी पढ़ें :अमेठी से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लगे पोस्टर; 'लेंगे बदला, देंगे खून, भैया बिना अमेठी सून'