भिवानी :हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए तोशाम विधायक किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने बीजेपी जॉइन कर ली है. जैसे ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा, वैसे ही भिवानी में किरण चौधरी के घर से कांग्रेस पार्टी के झंडे, होर्डिंग और बैनर हटा दिए गए. इस दौरान उनके समर्थकों ने खूब जश्न भी मनाया.
बीजेपी में जाते ही हटा फेंके कांग्रेस के झंडे :भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी आज बीजेपी में शामिल हो गई है. बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में किरण चौधरी भाजपा में शामिल हुई. दिल्ली में बीजेपी जॉइन करते ही किरण चौधरी के भिवानी स्थित निवास पर बिना एक पल के देर किए बगैर कांग्रेस पार्टी के झंडे, होर्डिंग और बैनर तत्काल हटा दिए गए. इस दौरान समर्थकों ने ढोल और डीजे की धुन पर नाचकर जश्र भी मनाया.
"कांग्रेस में नहीं दिया जा रहा था मान-सम्मान" :बीजेपी जॉइन करने पर समर्थकों ने किरण चौधरी, श्रुति चौधरी को बधाई दी और खुशी जताई. उन्होंने कहा कि अब किरण चौधरी के जरिए रुके हुए काम तेज़ी के साथ होंगे और इससे हरियाणा प्रदेश में विकास होगा. समर्थकों ने इसे किरण चौधरी का अच्छा फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें मान-सम्मान नहीं दिया जा रहा था और आत्मसम्मान को बराकरार रखने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है.