हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किरण चौधरी के चट बीजेपी जॉइन करते ही पट उखाड़ फेंके गए कांग्रेस के झंडे, बैनर, होर्डिंग्स....समर्थकों ने मनाया जश्न - Kiran Choudhary Joins Bjp

Congress Flags Removed from Kiran Choudhary Home as she Joins Bjp : हरियाणा के पूर्व CM चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु और भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी और कांग्रेस की पूर्व सांसद उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने आज दिल्ली जाकर BJP का दामन थाम लिया. इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर भी मौजूद थे. वहीं उनके बीजेपी में शामिल होते ही बिना एक पल की देरी किए बगैर समर्थकों ने उनके घर से कांग्रेस पार्टी के झंडे, बैनर और होर्डिंग उखाड़ फेंके.

Congress flags and banners were uprooted from Kiran Choudhary house in Bhiwani of Haryana as soon as She joined BJP in Delhi
बीजेपी जॉइन करते ही पट उखाड़ फेंके गए कांग्रेस के झंडे, बैनर, होर्डिंग्स (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 19, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 4:01 PM IST

बीजेपी में जाते ही हटा फेंके कांग्रेस के झंडे (Etv Bharat)

भिवानी :हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए तोशाम विधायक किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने बीजेपी जॉइन कर ली है. जैसे ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा, वैसे ही भिवानी में किरण चौधरी के घर से कांग्रेस पार्टी के झंडे, होर्डिंग और बैनर हटा दिए गए. इस दौरान उनके समर्थकों ने खूब जश्न भी मनाया.

बीजेपी में जाते ही हटा फेंके कांग्रेस के झंडे :भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी आज बीजेपी में शामिल हो गई है. बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में किरण चौधरी भाजपा में शामिल हुई. दिल्ली में बीजेपी जॉइन करते ही किरण चौधरी के भिवानी स्थित निवास पर बिना एक पल के देर किए बगैर कांग्रेस पार्टी के झंडे, होर्डिंग और बैनर तत्काल हटा दिए गए. इस दौरान समर्थकों ने ढोल और डीजे की धुन पर नाचकर जश्र भी मनाया.

किरण चौधरी के घर से हटाए गए कांग्रेस के झंडे (ETV Bharat)

"कांग्रेस में नहीं दिया जा रहा था मान-सम्मान" :बीजेपी जॉइन करने पर समर्थकों ने किरण चौधरी, श्रुति चौधरी को बधाई दी और खुशी जताई. उन्होंने कहा कि अब किरण चौधरी के जरिए रुके हुए काम तेज़ी के साथ होंगे और इससे हरियाणा प्रदेश में विकास होगा. समर्थकों ने इसे किरण चौधरी का अच्छा फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें मान-सम्मान नहीं दिया जा रहा था और आत्मसम्मान को बराकरार रखने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :किरण चौधरी बेटी श्रुति चौधरी संग बीजेपी में शामिल, बोली- तीसरी बार हरियाणा में बनाएंगे बीजेपी सरकार

ये भी पढ़ें :गर्मी जाओ भूल...अब ठंडा-ठंडा...कूल-कूल...AC वाली जैकेट से गर्मी हो जाएगी "छूमंतर"

ये भी पढ़ें :"सुन लो...श्राप लगेगा तुम्हें...मेरी बेटी के लिए UPSC एग्जाम सेंटर का गेट खोल दो..."

Last Updated : Jun 19, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details