उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बूथ स्तर तक पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की - UP Assembly By Election

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 5:40 PM IST

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बूथ स्तर तक पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. इससे पहले पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर चुकी है. साथ ही प्रदेश सचिवों की ड्यूटी लगाई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखनऊःउत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में होने वाले विधानसभा के 10 सीटों के उप चुनाव के लिए कांग्रेस मजबूती से तैयारी कर रही है. इन सभी 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को करीब टक्कर देने के लिए पार्टी की तरफ से मजबूत किले बंदी की जा रही है. पार्टी कर नेतृत्व उत्तर प्रदेश में अपने गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी के साथ हर संभव मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रदेश पदाधिकारियों और नेताओं को चुनाव में ड्यूटी लगाई जा रही है.

दो दिन पहले जहां कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने 6 में से पांच सांसदों को पांच विधानसभा सीटों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. वहीं अब पार्टी ने इन दसों सीटों के उपचुनाव के लिए प्रदेश सचिवों और बूथ स्तर के नेताओं की ड्यूटी लगा दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सभी पदाधिकारियों की ड्यूटी उपचुनाव में लगाई जा रही है. इन सभी को कड़ी मेहनत का उपचुनाव में कांग्रेस व गठबंधन को जिताना है. उन्होंने बताया कि यह उपचुनाव ही हमारे लिए प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव का आधार बनेगा, इसलिए हम सभी को पूरी मेहनत के साथ अभी से तैयारी में लग जाने को कहा है.

उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश प्रभारी सचिवों को उनके प्रभाव वाले क्षेत्र में अनिवार्य रूप से जाकर काम करने के निर्देश दिए गए. जिला एवं शहर कमेटी को हर बूथ और जिलेवार भौतिक सत्यापन कर लोगों की ड्यूटी लगाने को कहा गया है. साथ ही अगले 15 दिनों के भीतर ही जिलेवार बैठक कर जिलों में फ्रंटल संगठनों और पदाधिकारी को उनकी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा इन सभी 10 सीटों में जितने भी बूथ हैं, वहां पर काम से कम पांच लोगों की तनाती बूथ स्तर पर करने के निर्देश जिला अध्यक्षों को दिए गए हैं. इसके लिए समाजवादी पार्टी के साथ तालमेल बैठा कर टीम बनाने को कहा गया है.

पार्टी कार्यालय में किया ध्वजारोहण: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 9:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर आजादी के इस पर्व पर सभी पदाधिकारी एवं वहां मौजूद लोगों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने इस मौके पर आए सभी नेताओं को आगामी उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व को निभाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि यह समय अपनी छोटी-छोटी लड़ाइयां को भूलकर पार्टी को नए सिरे से उत्तर प्रदेश में खड़ा करना है.

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर दिलचस्प नजारे; राम नगरी में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर 'बजरंगबली' ने ली सलामी - Independence Day 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details