झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथ बदलेगा हालात अभियान की शुरुआतः कांग्रेस की पांच न्याय और पच्चीस गारंटी लेकर घर-घर पहुंचेंगे नेता और कार्यकर्ता - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Ghar Ghar Guarantee. लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में कांग्रेस अपने चुनावी नारे के साथ कूद पड़ी है. कांग्रेस की पांच न्याय और 25 गारंटी के साथ साथ हाथ बदलेगा हालात अभियान की शुरुआत रांची प्रदेश कार्यालय से की गयी.

Congress Five Guarantees and Hath Badlega Halat campaign launched from Ranchi state office
झारखंड कांग्रेस की पांच गारंटी और हाथ बदलेगा हालात कैम्पेन की शुरुआत की रांची प्रदेश कार्यालय से की गयी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 7:15 PM IST

कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत, जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की पांच गारंटी और हाथ बदलेगा हालात कैम्पेन की शुरुआत रांची में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से हुई. झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने अन्य राज्य स्तरीय नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

हाथ बदलेगा हालात अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जो वादा जनता से करती है उसे पूरा करती है. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्ष पहले देश के किसानों और युवाओं से कुछ वादा किया था लेकिन उसका क्या हुआ यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. हमारे नेता राहुल गांधी ने पांच न्याय के अंतर्गत 25 गारंटी दी है. केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी वादों को पूरा किया जाएगा.

कांग्रेस की गारंटी कार्ड लेकर हर मतदाता के घर तक पहुंचेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने यह आदेश दिया है कि कांग्रेस की पांच न्याय और 25 गारंटी वाले कार्ड को लेकर हर कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता के घर-घर जाएगा. कार्यकर्ता जनता को बताएंगे कि कैसे कांग्रेस या I.N.D.I.A ब्लॉक की सरकार बनेगी तो उसे पूरा किया जाएगा. राजेश ठाकुर ने कहा कि एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी जो वास्तव में वारंटी भी नहीं है, वह NDA की ओर से झूठ बोलने की गारंटी है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि एक तरफ एनडीए की झूठ की गारंटी है तो दूसरी ओर राहुल गांधी की गारंटी है जो सच की गारंटी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया गांधी के सुझाव पर हमारी सरकार ने पहले भोजन की गारंटी दी थी, वह आज तक सबको मिल रही है. यह और बात है कि राज्य में डबल इंजन वाली पूर्व की भाजपा सरकार में भूख से 23 लोगों की मौत हुई थी.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो-जो वादे कर सत्ता में आये थे, उसे पूरा नहीं किया. यही वजह है कि वह मीडिया के सामने नहीं आये. उनके सवालों का जवाब नहीं दिया. राहुल गांधी ने जनता को दी गयी कांग्रेस की गारंटी को घर-घर पहुंचाने को कहा है, यह झारखंड में पूरा किया जाएगा. हम वोट मांगने नहीं बल्कि लोगों को उनके हक की गारंटी देने के लिए घर-घर जाएंगे.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र में जब हमारी सरकार बनेगी तो अपनी गारंटी को लागू करेंगे. आज सरकारी एजेंसियों को जानबूझकर बर्बाद किया जा रहा है. निजीकरण बढ़ रहा है, उसका विरोध जरूरी है. हम जनता को बताएंगे कि अगर अब भी हम नहीं सजग हुए तो संविधान खतरे में है, फिर आगे ये लोग चुनाव नहीं होने देंगे.

"राहुल गांधी ने गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा है. पूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस दायित्व का निर्वहन करेगी. घर-घर तक जिस तरह से लोग वोट मांगने जाते हैं, हम सिर्फ वोट मांगने नहीं उनको गारंटी देने जाएंगे". -राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड कांग्रेस

हालात जरूर बदलेंगे- आलमगीर आलम

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि आज हम गारंटी की बात कह रहे हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद हालात जरूर बदलेंगे. आलमगीर आलम ने कहा कि राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा और फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने समाज के उन वर्गों की हालात जानने की कोशिश की है. जिसकी मोदी सरकार ने लगातार 10 वर्षों तक अनदेखी की.

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर वर्ष 02 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, किसानों की आय दुगुनी करेंगे. लेकिन हुआ यह कि युवाओं को बेरोजगारी मिली और किसानों की आवाज को कुचला गया. आज महिलाओं की कोई सुनने वाला नहीं, भाजपा के सांसद नारी शक्ति को कमजोर करने की कोशिश में लगे रहे. कांग्रेस महिला सम्मान की बात करती है.

कांग्रेस की पांच न्याय, 25 गांरटी और हाथ बदलेगा हालात अभियान के लॉन्चिंग कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, संगठन प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, सह मीडिया प्रभारी सतीश पॉल मुंजनी और सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह उपस्थित रहे.

"युवाओं की न्याय, नारी की न्याय, किसानों का न्याय, श्रमिकों की न्याय और हिस्सेदारी की न्याय, इन पांच न्याय को 25 गारंटी में बांटने का काम किया है". -आलमगीर आलम, कांग्रेस विधायक दल के नेता

इसे भी पढ़ें- 8 करोड़ घरों तक पहुंचेगी कांग्रेस की 25 गारंटी, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाया फूलप्रुफ प्लान - LOK SABHA ELECTION 2024

इसे भी पढ़े- मोदी की गारंटी के जवाब में झारखंड कांग्रेस की गारंटी! जानिए, किन-किन बातों पर आश्वासन दे रही पार्टी

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस पीएसी की बैठक में बनी चुनाव की रणनीति, समाजसेवी दयामनी और पुष्पा हुईं पार्टी में शामिल

Last Updated : Apr 4, 2024, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details