उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उपचुनाव के 'बाजीगरों' का कांग्रेस ने किया सम्मान, हेडक्वार्टर से दिया लोकतंत्र का 'संदेश' - Congress won Uttarakhand by Poll - CONGRESS WON UTTARAKHAND BY POLL

Badrinath MLA Lakhpat Butola,Mangalore bypoll Qazi Nizamuddin उत्तराखंड में हुये उपचुनावों में कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है. आज उपचुनाव में जीते कैंडिडेट्स का कांग्रेस मुख्यालय में स्वागत किया गया. इस दौरान उपचुनाव में जीते कैंडिडेट्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी.

ETV Bharat
उपचुनाव के 'बाजीगरों' का कांग्रेस ने किया सम्मान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 4:55 PM IST

उपचुनाव के 'बाजीगरों' का कांग्रेस ने किया सम्मान (ETV Bharat)

देहरादून:प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस उत्साहित है. बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला और मंगलौर विधानसभा से काजी निजामुद्दीन चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचे. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया.

इस मौके पर लखपत बुटोला ने बदरीनाथ विधानसभा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा बदरीनाथ विधानसभा का चुनाव नैतिकता और सुचिता का चुनाव था. उन्होंने कहा जहां से मा गंगा और सरस्वती बहती है, जहां पर 18 पुराण लिखे गए, जिस भूमि से महाभारत लिखी गई, वही भूमि बदरीनाथ के नाम से बदरीनाथ विधानसभा कहलाती है. इसी भूमि से उपचुनाव के माध्यम से समूचे देश में राजनीतिक सुचिता का संदेश गया है. उन्होंने कहा इस उपचुनाव में बदरीनाथ की जनता ने राजनीतिक सुचिता का संदेश दिया है. उन्होंने बदरीनाथ विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त किया है.

वहीं, मंगलौर विधानसभा से जीतकर आए काजी निजामुद्दीन ने भी संपन्न हुए उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा प्रदेश की दोनों विधानसभा में उपचुनाव संपन्न हुए हैं. पूरे देश ने मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को देखा है. उन्होंने कहा उत्तराखंड देवभूमि की शांत वादियों में जिस प्रकार चुनाव संपन्न कराए गए, वह देखने लायक था. मतदान के दिन सरकार की तरफ से लोकतंत्र की जगह जनता पर लठ तंत्र चलाया जा रहा था. इसके बाद भी मंगलौर की जनता ने लाठी का जवाब वोट के जरिए दिया. इसके बाद इस उपचुनाव में लठ तंत्र के ऊपर लोकतंत्र हावी रहा.

पढ़ें-कांग्रेस ने जीता बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव, लखपत बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 5224 वोटों से हराया - Badrinath by election result 2024

Last Updated : Jul 18, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details