करनाल:लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमा गया है. विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे हर कोई अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को करनाल की जाट धर्मशाला में अति पिछड़ा वर्ग ने एक बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के अति पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता यहां पर पहुंचे, जिन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से हरियाणा में विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी मांगी है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अति पिछड़ा वर्ग ने की 16 टिकट की मांग, करनाल में हुई बैठक - Haryana Most Backward Class Meeting
Haryana Most Backward Class Meeting: विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए सभी वर्ग लामबंद होने लगे हैं. हरियाणा में कांग्रेस के अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने पार्टी से अपने वर्ग के लिए टिकट की मांग की है. इसको लेकर वो पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.
Published : Jul 5, 2024, 4:25 PM IST
|Updated : Jul 5, 2024, 6:34 PM IST
करनाल के जाट धर्मशाला में हुई अति पिछड़ा वर्ग की अध्यक्षता कांग्रेस नेता सुनील पवार ने की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अति पिछड़ा वर्ग में कुम्हार, जांगड़ा, कश्यप, कंबोज, लोहार, नाई और जटिया शामिल हैं. जिनकी कुल आबादी 32 प्रतिशत है. हमारी हर चुनाव में अच्छी भागीदारी रही है. इसीलिे हम आने वाले विधानसभा चुनाव में 16 विधानसभा सीटों की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से हरियाणा में अपनी भागीदारी की मांग रहे हैं. दूसरे राजनीतिक पार्टी दलों से भी हमारी अपील है कि अति पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को टिकट दें.
सुनील पवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले हमारे वर्ग के लिए काफी कुछ किया है. हमें पिछले चुनाव में हरियाणा में 6 सीट दी गई थी जिसके परिणाम भी अच्छे रहे हैं. अति पिछड़ा वर्ग से जो भी नेता पार्टी में काम कर रहा है, हम चाहते हैं कि उसको पार्टी टिकट दे ताकि हरियाणा की राजनीति में हमारी भागीदारी हो सके. हरियाणा के विकास में भी हम अपनी भागीदारी निभा सकें. हरियाणा में हमारा वर्ग 32 प्रतिशत है. इतनी बड़ी भागीदारी होने के बावजूद हमें उतने टिकट नहीं मिलते, जितने मिलने चाहिए.