हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर, शनिवार को संपन्न हो चुके हैं. अब 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. जिसके चलते ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारण ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मतगणना तक स्ट्रांग रूम तीन स्तरीय सुरक्षा (थ्री लेयर) के घेरे में रखे गए हैं.
थ्री लेयर सुरक्षा के बीच ईवीएम: पहले लेयर में अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद किए गए हैं. इसी तरह दूसरे घेरे में इंडियन रिजर्व बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है. तीसरे घेरे में हिसार पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग पार्टियां भी गठित की गई हैं. जो 24 घंटे पेट्रोलिंग कर सुरक्षा का जायजा लेगी. स्ट्रांग रूम की तरफ जाने वाले रास्तों पर नाके लगाए गए हैं. 8 अक्टूबर को मतगणना वाले दिन तक बिना चेकिंग व उद्देश्य से स्ट्रांग रूम जाने वालों को किसी भी रास्ते एंट्री नहीं की जाने दी जाएगी.
ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को सख्त आदेश: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, हविंद्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनकी सहायता के लिए सात निरीक्षकों की तैनाती की गई है. सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए संबंधित थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी को गश्त के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतदान के बाद हार जीत को लेकर प्रत्याशी व समर्थकों में टकराव के अंदेशे पर सभी थाना प्रबंधकों को छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से पुलिस तक लेकर मौके पर पहुंचे के निर्देश भी जारी किए गए हैं. कुल मिलाकर ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट और दुष्यंत चौटाला की सीट पर बंपर वोटिंग, क्या दोनों जगह हार रही है जेजेपी ? - voting percentage in jind