भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एग्जिट पोल को सिरे से नकार कर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. वहीं, तोशाम से अपनी बेटी श्रुति चौधरी की जीत का दावा भी कर दिया. बिना नाम लिए कांग्रेस प्रत्याशी पर कई गंभीर आरोप जड़े हैंं. हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद एग्जिट पोल में कांग्रेस की 90 में से 55-60 सीटें पर नजर आ रही हैं. जबकि बीजेपी के महज 20 से 25 सीटें नजर आ रही हैं. यानी की बीजेपी की जगह इस बार कांग्रेस की बढ़त नजर आ रही है. लेकिन बीजेपी नेता एग्जिट पोल से सरोकार नहीं रखती.
श्रुति चौधरी व अनिरुद्ध चौधरी आमने-सामने: बता दें कि चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. जिसका रिजल्ट दो दिन बाद यानी मंगलवार, 8 अक्टूबर को आएगा. ऐसे में सभी प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं. वो मतदान के बाद अपने समर्थकों व बूथ एजेंट से जीत हार के समीकरणों पर चर्चा में जुटे हैं. बात करें भिवानी जिला की तो यहां तोशाम सीट से बंसीलाल के पोते-पोती यानी भाई-बहन चुनावी रण में हैं.
अनिरुद्ध पर किरण का निशाना: तोशाम से कांग्रेस सीट पर अनिरुद्ध चौधरी तो बीजेपी सीट पर किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी ने चुनाव लड़ा. जिसका दो दिन बाद नतीजा आ जाएगा. इस सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा रहा. जिससे अभी तक किसी की जीत हार के समीकरण सही से कोई नहीं लगा पा रहा है. बात करें राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की तो वो भी इसी पर चिंतन व मंथन कर रही है. पर वो जीत हार से ज्यादा बिना नाम लिए अपने विरोधी यानी कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी पर गंभीर आरोप लगा रही है.
एग्जिट पोल से किनारा कांग्रेस पर निशाना: किरण चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सबसे पहले अपने समर्थकों की कड़ी मेहनत करने पर आभार जताया. फिर बिना नाम लिए कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी को निशाने पर लिया. किरण चौधरी ने कहा कि तोशाम में हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए. पर इस बार इन लोगों ने बाहर से लोग बुला कर काफी गंद फैलाया. तोशाम का पूर्व सरपंच दो बार पैसे बांटता पकड़ा गया. किरण ने कहा कि अब लोगों को समझ जाना चाहिए और इनका बहिष्कार करना चाहिए. वहीं, एग्जिट पोल पर किरण ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व हिमाचल चुनावों में एग्जिट पोल के नतीजों का उदाहरण दिया. किरण ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा गलत होता है. राज्यसभा सांसद किरण ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है.
ये भी पढ़ें: मिट्टी गिरने से 50 फीट गहरे कुएं में दबा मजदूर, एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी - Soil Collapse In Hisar