उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की जताई आशंका, BJP ने किया पलटवार

Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 की तिथि और मतगणना की तारीख का ऐलान होने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इस बात पर पार्टी जोर देगी. वहीं बीजेपी का कहना है कि विपक्ष चुनाव जीत जाती है तो ईवीएम को अच्छा बताती है, लेकिन जब चुनाव हार जाती है तो ईवीएम को खराब बताती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 7:00 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव की तिथियां का ऐलान हो गया है. पहले चरण में उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी. चुनाव के तिथियां का ऐलान होने के बाद ही देश भर में आदर्श कर संहिता लागू हो गई है ऐसे में अब सरकार और राजनीतिक पार्टियों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए चुनावी प्रचार प्रसार में उतरना होगा. उत्तराखंड राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने में आगे:दरअसल, चुनाव की तिथियां के ऐलान होने के बाद राजनीतिक पार्टियों अपनी रणनीतियों के आधार पर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हो गई है, ताकि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर काबिज हो सके. प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस, पांचों लोकसभा सीटों पर काबिज होने का दावा कर रही है. हालांकि, भाजपा ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का तो ऐलान कर दिया है. लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने मात्र तीन लोकसभा सीटों पर ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. जबकि हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर अभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी है.

कांग्रेस ने उठाए सवाल:राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद ही पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि चुनाव तिथियां का ऐलान होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद हर चीज का स्वभाव बदल गया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस बात पर जोर देगी कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो. लेकिन सत्ताधारी पार्टी जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है, ऐसे में विपक्ष चाहेगा कि निर्वाचन आयोग उस पर अंकुश लगाए. साथ ही कहा कि वर्तमान समय में भाजपा की सरकार है और भाजपा की सरकार चाहे उपचुनाव हो या मुख्य चुनाव हो उसमें सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है. ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि इस लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग, इस पर निष्पक्षता से रोक लगाने का काम करेगा.

भाजपा ने किया पलटवार:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनीतिक दल इसके नियमों के तहत अपनी राजनीतिक गतिविधियों को संचालित करते हैं. लिहाजा, भाजपा भी आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुसार अपने राजनीतिक गतिविधियों को संचालित करेगी. जिसके मद्देनजर भाजपा ने अपने कार्यक्रम तैयार किए हैं. लिहाजा प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों को जीतेंगे. साथ ही महेंद्र भट्ट ने कहा कि अभी चुनाव प्रारंभ भी नहीं हुआ लेकिन कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप रूप लगाकर हार मान रही है. विपक्ष जब चुनाव जीत जाती है तो ईवीएम को अच्छा बताती है, लेकिन जब चुनाव हार जाती है तो ईवीएम को खराब बताती है.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई तिथियों के अनुसार, 20 मार्च को चुनाव संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 27 मार्च को नामांकन करने की अंतिम तिथि रखी गई है. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी की जाएगी. 30 मार्च को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है. इसके साथ ही 19 अप्रैल को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी, इसके बाद चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

पढ़ें-

Last Updated : Mar 16, 2024, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details