उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर लखनऊ में कांग्रेस का प्रदर्शन; ED दफ्तर का घेराव करने निकले कार्यकर्ता, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की - Congress protest in Lucknow - CONGRESS PROTEST IN LUCKNOW

लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress protest in Lucknow) गुरुवार को ईडी कार्यालय का घेराव करने निकले. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में जमकर धक्का मुक्की हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 3:56 PM IST

लखनऊ/प्रयागराज : हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आने के बाद देश में अडानी ग्रुप को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग को लेकर कांग्रेस जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता हजरतगंज स्थित परिवर्तन निदेशालय का घेराव करने निकले. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में केंद्र सरकार के रुख और अडानी के भ्रष्टाचार को लेकर जबरदस्त रोष देखने को मिला. कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही मुख्यालय से निकले पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की, लेकिन सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए लाल बत्ती चौराहे की तरफ निकल गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में जमकर झड़प और धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ता राज भवन गेट पर धरने पर बैठ गए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो बार तोड़ा पुलिस का बैरिकेडिंग :लंबे समय बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसी मुद्दे को लेकर इतना उग्र प्रदर्शन किया है. पुलिस नेईडी कार्यालयके बाहर सुबह से ही भारी सुरक्षा बल लगा रखा था, वहीं कांग्रेस मुख्यालय पर भी पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की गई थी, लेकिन आम दिनों की तुलना में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक थी. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से बाहर निकले और वक्फ बोर्ड की तरफ निर्धारित रास्ते की तरफ न जाकर उन्होंने लाल बत्ती चौराहे की तरफ रुख किया, हालांकि पुलिस ने वहां पर भी बैरिकेडिंग कर रखा था, लेकिन कार्यकर्ता पुलिस से झड़प कर बैरिकेडिंग को दो बार तोड़ने में सफल रहे. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों के बीच में जमकर धक्का मुक्की भी हुई.

बैरिकेडिंग तोड़कर आगे निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा लाल बत्ती चौराहे पर दोबारा से बैरिकेडिंग करके रोका गया, वहां पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में जबरदस्त टकराव देखने को मिला. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दोस्त गौतम अडानी के भ्रष्टाचार को छुपाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में जिस तरह से गौतम अडानी की जांच कर रहे सेबी के अध्यक्ष के संबंधों का उजागर हुआ है, उससे इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

अजय राय ने कहा कि केंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से सेबी के अध्यक्ष को उनके पद से हटा देना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार को तुरंत जेपीसी का गठन कर देश को सच्चाई से अवगत कराना चाहिए. जब तक सेबी के अध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे तब तक इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईडी और सीबीआई जैसी जांच संस्थाओं का प्रयोग मौजूदा समय में केवल विपक्षी पार्टियों और उनके नेताओं को दबाने के लिए करते हैं. ईडी ने जिस तरह से विपक्षी नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर और जांच में तेजी दिखाई है, वह सरकार और उसके करीबियों के खिलाफ जब भी जांच व मामले की बात आती है तो वह गायब हो जाती है.

प्रयागराज में पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प :देश में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली सफलता से उत्साहित पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को प्रयागराज में उग्र रूप में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी अब केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना नहीं चाह रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ईडी के सीबीआई के साथ ही कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रयागराज की सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया.

प्रयागराज में गुरुवार को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अंशुमान मिश्र के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता सिविल लाइंस में धरना स्थल से ईडी दफ्तर कार्यालय तक हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने निकले. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश के दो बड़े उद्योग घरानों के भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. ईडी दफ्तर का घेराव कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अडानी समूह में हुए कथित भ्रष्टाचार में सेबी प्रमुख की संलिप्तता की जांच की मांग की है. इसके साथ ही जेपीसी से भी पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की गई है.

पुलिस के रोकने पर कांग्रेसियों ने की नोकझोंक :विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक और झड़प होने लगी. कांग्रेस नेता पुलिस की बैरिकेडिंग के आगे जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसको लेकर कांग्रेसियों से पुलिस की नोकझोंक हुई. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.



यह भी पढ़ें : सचिन पायलट ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-अडानी और सेबी चेयरमैन के संबंधों की जांच जेपीसी से कराई जानी चाहिए - SACHIN PAILOT

यह भी पढ़ें : श्रीनगर में राहुल गांधी बोले- मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से मुहब्बत करता हूं - Rahul Gandhi in Jammu Kashmir


ABOUT THE AUTHOR

...view details