हल्द्वानी: सत्ता में अच्छी पकड़ रखने वाले लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाये हैं. जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेसियों ने अब अध्यक्ष के इस्तीफे के साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला अपराधों को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा अगर इस मामले में विपक्ष विरोध नहीं करता तो 24 घंटे में भी मुकदमा दर्ज नहीं होता. उन्होंने कहा देश में लगातार महिला अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. महिला सुरक्षा के साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
लाल कुआं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन कर लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष का पुतला फूंका. साथ ही पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की. वही इस घटना के बाद से हल्द्वानी में भी कांग्रेसियों में आक्रोश देखा जा रहा है. महिला कांग्रेस के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसी बुद्ध पार्क पहुंचे. जहां लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष का पुतला फूंका गया. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे के सयुंक्त नेतृत्व में आज सैकड़ों काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलुस निकालकर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया.