डूंगरपुर: कांग्रेस एससी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक व पीसीसी प्रवक्ता शंकर यादव शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग की ओर से संविधान रक्षक अभियान 26 नवम्बर से दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से शुरू होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभियान का शुरुआत करेंगे.
कार्यक्रम में राजस्थान से 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. वहीं, राजस्थान के 11 हजार से ज्यादा पंचायतों और 46 हजार से ज्यादा गांवों में संविधान रक्षक बनाए जाएंगे. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शंकर यादव ने कहा कि देश में देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ, लेकिन 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था. इसे संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इसी दिन से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की ओर से संविधान रक्षक दिवस के रूप में अभियान की शुरुआत होगी. एससी विभाग ने इसे नई पहचान देने के लिए मेरी जान मेरा संविधान नाम से अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके माध्यम से देशभर में बाबा साहब भीमराव अंबेडर के संविधान और उसकी रक्षा को लेकर शपथ दिलाई जाएगी. 26 नवंबर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे.
कांग्रेस का संविधान रक्षक अभियान (ETV Bharat Dungarpur) पढ़ें :गहलोत ने स्वीकारा नरेश मीणा कांग्रेस का सदस्य था, उसका निर्दलीय चुनाव लड़ना कांग्रेस की विफलता: मदन राठौड़
इसमें देश के कोने कोने से हजारों लोग शामिल होंगे. राजस्थान से 2 हजार लोग इस अभियान का हिस्सा बनेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि अभियान के तहत राजस्थान के 11 हजार 243 पंचायतों ओर 46 हजार से ज्यादा गांवों में जाकर लोगों को संविधान रक्षक अभियान के बारे में बताया जाएगा. संविधान रक्षक भी बनाए जाएंगे. इस मौके पर शंकर यादव ने राजस्थान में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. मुख्यमंत्री तक को जेल से मारने की धमकी मिल रही है. देवली उनियारा में सरकार उपद्रव रोकने में नाकाम रही. 11 महीने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.