राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस की कमेटी पहुंची मृतक देवराज के घर, कहा-सरकार दे 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी - Udaipur Student stabbing case

उदयपुर में मृतक देवराज मोची के घर कांग्रेस की कमेटी के चारों सदस्य पहुंचे और परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया. सदस्यों ने इस दौरान कहा कि सरकार ​परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी दे.

Congress committee met deceased Devraj family
कांग्रेस की कमेटी पहुंची मृतक देवराज के घर (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 8:18 PM IST

देवराज के परिजनों के लिए कांग्रेस कमेटी ने की ये डिमांड (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित कमेटी शुक्रवार को खेरादीवाडा स्थित दिवंगत देवराज मोची के घर पहुचीं. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में हर सम्भव सहयोग किया जाएगा. सदस्यों ने सरकार से 1 करोड़ रुपए का मुआवजा, परिवार की सुरक्षा और सरकारी नौकरी की मांग की है.

कमेटी के सदस्य सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि जिस तरह से जो घटना हुई है. उस पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की जाएगी. कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से उदयपुर में दो साल पहले कन्हैया लाल हत्याकांड हुआ था. उस समय सरकार ने माहौल को शांत रखा, लेकिन अभी उदयपुर में ऐसी घटना में तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाएं हुई. उन्होंने कहा कि सरकार को एकमुश्त राशि देनी चाहिए थी. जबकि वह भी भामाशाहों से दिलवाई जा रही है. देवराज के परिजनों को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है.

पढ़ें:छात्र देवराज की श्रद्धांजलि सभा, गुलाबचंद कटारिया बोले- इतनी बड़ी घटना के लिए जिम्मेदार कौन ? - Udaipur Student stabbing case

पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी भजनलाल सरकार को देनी चाहिए. क्योंकि मृतक छात्र के पिता कुवैत में रहकर काम करते हैं. उन्होंने अपना बेटा खोया है. ऐसे में अब वह भी वहां चला जाए, तो पीछे घर कैसे चलेगा? इसलिए एक सदस्य को सरकार नौकरी देने की मांग की गई है.

पढ़ें:ग्राउंड रिपोर्ट : उदयपुर चाकूबाजी कांड के बाद देवराज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत, चारदीवारी के बीच पसरा सन्नाटा - Udaipur stabbing incident

कांग्रेस ने बनाई थी कमेटी: उदयपुर में दो छात्रों के बीच हुए चाकूबाजी के मामले में घायल छात्र देवराज की मौत के बाद तनाव की स्थितियों के बाद अब उदयपुर में शांति का माहौल है. जिस दिन देवराज की मौत हुई थी, उसी दिन कांग्रेस ने चार सदस्यों की कमेटी बनाई थी. यह कमेटी रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस आलाकमान को सौंपेगी. कमेटी में सांसद भजनलाल जाटव, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना और कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा शामिल हैं. कमेटी ने संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और आईजी अजय पाल लांबा से इस मामले पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details