प्रयागराज :उत्तर प्रदेश में हुए 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के बराबर 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं है सपा उपचुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें देती है. फिर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्वी जोन के प्रभारी राजेश तिवारी सोमवार को प्रयागराज में थे. यहां उन्होंने कांग्रेस के जिला और प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं ने आगामी उपचुनाव को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए. वहीं बाद में मीडिया से राजेश तिवारी ने कहाकि 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिनमें से 5 सीटों पर सपा को जीत मिली थी. इसलिए सपा को जिन 5 सीटों पर जीत मिली हुई है, उन सीटों पर उसे उपचुनाव लड़ना चाहिए, जबकि बची हुई 5 सीटों को गठबंधन धर्म के तहत कांग्रेस के लिए छोड़ देनी चाहिए. जिसके लिए कांग्रेस और सपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं बीच बातचीत चल रही है.