उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा उपचुनाव: 10 में से 5 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बोले- सपा के नेताओं से चल रही है बातचीत - UP assembly by election - UP ASSEMBLY BY ELECTION

उत्तर प्रदेश में हुए 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के बराबर 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

यूपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस.
यूपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 8:28 PM IST

यूपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज :उत्तर प्रदेश में हुए 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के बराबर 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं है सपा उपचुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें देती है. फिर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्वी जोन के प्रभारी राजेश तिवारी सोमवार को प्रयागराज में थे. यहां उन्होंने कांग्रेस के जिला और प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं ने आगामी उपचुनाव को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए. वहीं बाद में मीडिया से राजेश तिवारी ने कहाकि 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिनमें से 5 सीटों पर सपा को जीत मिली थी. इसलिए सपा को जिन 5 सीटों पर जीत मिली हुई है, उन सीटों पर उसे उपचुनाव लड़ना चाहिए, जबकि बची हुई 5 सीटों को गठबंधन धर्म के तहत कांग्रेस के लिए छोड़ देनी चाहिए. जिसके लिए कांग्रेस और सपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं बीच बातचीत चल रही है.

कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने कहा कि उपचुनाव के लिए प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस मजबूती के साथ दावेदारी कर रही है. कहा कि पार्टी में उच्च स्तर पर बातचीत चल रही है और कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है कि यह सीट कांग्रेस के खाते में आए. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्वी जोन के प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि पार्टी संगठन को न्याय पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है, जिससे कि इस उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिल सके.

राजेश तिवारी ने प्रयागराज में बैठक के दौरान न सिर्फ आगामी विधानसभा उपचुनाव बल्कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. इसी के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर कमर कसने को कहा.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 2 और बड़े शहरों से हैदराबाद की सीधी फ्लाइट; जानिए- कब से मिलेंगी उड़ानें, क्या शेड्यूल - Kanpur Hyderabad Flight

ABOUT THE AUTHOR

...view details