हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम पर सोशल मीडिया कसा तंज, यूजर्स ने लिखा मोये-मोये - Vikramditya post on Social media - VIKRAMDITYA POST ON SOCIAL MEDIA

Vikramaditya Facebook post: लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय सीट इन दिनों चुनावी रैलियों से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है. हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी ने पूर्व सीएम जयराम को लेकर सोशल मीडिया पर एक तंज कसा जिस पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किया. जानें आखिर क्या था पूरा मामला.

विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी (ANI)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:54 PM IST

Updated : May 23, 2024, 11:00 PM IST

शिमला: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर सवाली लहझे में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को लेकर एक पोस्ट की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में तंज कसते हुए कहा कि "हेलीकॉप्टर में सवार होते समय जयराम जी के सुरक्षा कर्मी को उतारा गया क्योंकि मोहतरमा के मेकअप आर्टिस्ट के लिए जगह बनानी थी." इस पोस्ट में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी प्रतिद्वंदी कंगना रनौत को मोहतरमा बताया है.

इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा "जयराम जी को वक्त रहते संभल जाना चाहिए" एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा "कल तक जयराम को भी उतार देगी" वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया "जय राम की सुरक्षा के साथ मोये मोये"

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि प्रदेश में 1 जून को सातवें चरण में लोकसभा चुनाव होना है. इस समय देश की चर्चित लोकसभा सीटों में से एक मंडी सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के बीच है. इन दिनों मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैलियों के दौरान दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे पर तंज कसने व आरोप-प्रत्यारोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.

बीते रोज बुधवार को मंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने कंगना रनौत की शब्दावली की तुलना मनोरंजन से की थी. विक्रमादित्य ने कहा हिमाचल में बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत की बातें सुनकर लोग खूब हंस रहे हैं. वह अपनी कॉमेडी से हास्य कलाकार कपिल शर्मा को अच्छी टक्कर दे रही हैं. ऐसे में जब वह मुंबई लौटेंगी तो वह "कॉमेडी शो विद कंगना रनौत" की शुरुआत कर सकती हैं. वहीं, कपिल शर्मा की बॉलीवुड से छुट्टी हो सकती है.

इसके अलावा उन्होंने ऑन कैमरा कहा था कि हेलीकॉप्टर से पूर्व सीएम के सुरक्षा कर्मी को उतार दिया गया क्योंकि हेलीकॉप्टर में एक मेकअप आर्टिस्ट को बिठाना जरूरी था. वहीं, बाद में यही पोस्ट विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष जयराम पर तंज कसते हुए की.

ये भी पढ़ें: "BJP प्रत्याशी कर रही हिमाचल के लोगों का मनोरंजन, मुंबई लौटने पर कपिल शर्मा की कर देंगी छुट्टी"

Last Updated : May 23, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details