नैनीताल:उत्तराखंड के नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है, इसलिए लगातार उनके स्टार प्रचारक उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके बाद राजनाथ सिंह और अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए पहुंचे.
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नैनीताल में जनसंपर्क किया. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अजय भट्टके पास केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री होने के साथ-साथ पर्यटन जैसा महत्वपूर्ण विभाग रहा. इसके बावजूद भी अजय भट्ट ने पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड के लिए कोई विकास कार्य नहीं किए, जिससे प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में फायदा मिलता.
प्रकाश जोशी ने आरोप लगाया कि कहा कि अजय भट्ट जनता के विकास के लिए खर्च की जाने वाली सांसद निधि को भी पूरी तरह खर्च नहीं कर सके, जिससे उनकी उदासीनता का पता चलता है. सांसद रहते जिन गांवों को मॉडल बनाने के लिए गोद लिए, कभी उन गांवों में तक नहीं गए. इन पांच सालों में उत्तराखंड के लिए रक्षा कॉरिडोर तक नहीं ला पाए.