रुद्रपुर: नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अपना नॉमिनेशन यानी नामांकन करा लिया है. नामांकन से पहले प्रकाश जोशी ने गाबा चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन कराया. प्रकाश जोशी के नामांकन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के चार कांग्रेसी विधायक भी शामिल हुए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है, उन्हें विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण के तहत आज यानी 27 मार्च नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने आज नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन कराया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, जसपुर विधायक आदेश चौहान और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश मौजूद रहे. जहां उन्होंने एक सुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के जीत का दंभ भरा.