झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आलोक चौसरिया ने लगाई हैट्रिक, कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप हुई है चीटिंग, जाएंगे कोर्ट - ASSEMBLY ELECTION RESULT 2024

पलामू जिले के डाल्टनगंज सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने परिणाम को लेकर कोर्ट जाने की बात कही.

ASSEMBLY ELECTION RESULT 2024
केएन त्रिपाठी और आलोक चौरसिया (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 9:30 PM IST

पलामूः डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने जीत की हैट्रिक लगाई है. आलोक चौरसिया को 102175 वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के. एन. त्रिपाठी को 101285 वोट मिला है. आलोक चौरसिया 890 वोट से चुनाव जीते हैं. आलोक चौरसिया 2014 और 2019 में भी डालटनगंज से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं.

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा है कि उनके साथ चीटिंग हुई है. एक बार फिर से उन्हें चीटिंग करके हराया गया है. पूरे मामले में वे कोर्ट का रुख करेंगे. केएन त्रिपाठी ने कहा कि तीन मतदान केदों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. उनका आरोप है कि तीन मतदान केंद्रों का ईवीएम का सील टूटा हुआ था. दो ईवीएम में वोटों की गिनती हुई जबकि जिस इलाके में उनके वोट थे उसकी गिनती नहीं हुई है. वे पूरे मामले में कोर्ट का रुख करेंगे.

बयान देते केएन त्रिपाठी और आलोक चौरसिया (ईटीवी भारत)

वहीं चुनाव जीतने के बाद आलोक चौरसिया ने कहा कि 2014 और 2019 में भी केएन त्रिपाठी कोर्ट में गए थे. जनता के समर्थन से उन्होंने चुनाव जीता है. आलोक चौरसिया ने कहा कि सभी वर्गों का वोट उन्हें मिला है. डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में कई विकास से कार्य होने हैं. डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर 24 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के बेटे दिलीप से नामधारी भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे उन्हें 21232 वोट मिला है. आजाद समाज पार्टी के अजय सिंह चेरो को 13549 वोट मिला है. जबकि के रुचिर तिवारी को 4841 वोट मिला है. वहीं फिल्म स्टार श्रीराम डाल्टन को 586 और नोट को 1214 वोट मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details