बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कई क्रांतिकारी योजनाएं, हर गरीब को एक लाख देने का दावा'- आकाश सिंह - Lok Sabha Election In Maharajganj - LOK SABHA ELECTION IN MAHARAJGANJ

Congress Candidate Akash Singh: महाराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह का मशरक में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने जनता को कांग्रेस के मेनिफेस्टो को ध्यान से पढ़ने कहा है, वहीं इस मेनिफेस्टो में कई क्रांतिकारी योजनाए होने का दावा भी किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 9:51 AM IST

महाराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह

छपरा: महाराजगंज क्षेत्र के लिए महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के पुत्र को यहां से कांग्रेस ने टिकट दिया है. महाराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह का मशरक में जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर आकाश सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है और इस बार वो लोग नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के सपने को पूरा नहीं होने देंगे.

कामगारों और गरीब महिलाओं को पेंशन:उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार दलित, पीड़ित और बेरोजगारों के लिए कार्य कर रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर कामगारों और गरीब महिलाओं को पेंशन दिया जाएगा. वहीं जो युवा बेरोजगार हैं उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को महाराजगंज में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है और सभी कांग्रेस को एक बार फिर से मजबूत करेंगे.

"महाराजगंज की जनता ने भव्य स्वागत किया है. यहां लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है. इस बार महागठबंधन के सारे घटक दल मिलकर बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे, इस बार कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में क्रांतिकारी योजनाए हैं."-आकाश सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार, महराजगंज

महाराजगंज लोकसभा में किया रोड शो: मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर शनिवार को इंडिया गठबंधन से पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह का लोगों मे भव्य स्वागत किया. वो पटना से महाराजगंज लोकसभा में रोड शो के लिए पहुंचे थें, जिनका स्वागत मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह, शैलेश सिंह, विरेंद्र राय समेत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया. वहीं मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह और मांझी विधायक सत्येंद्र यादव भी मौजूद रहें.

पढ़ें-मशरख के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह हत्या मामले में दोषी करार, 29 अप्रैल को मिलेगी सजा - MLA Tarakeshwar Prasad Guilty

ABOUT THE AUTHOR

...view details