हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायकों को लेकर सीएम सुक्खू ने कही बड़ी बात, बोले- "27 फरवरी को हमारी जीत पक्की" - Rajya Sabha Nomination

Abhishek Manu Singhvi Files Nomination: मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन भर दिया है. दिलचस्प बात ये है कि जिस सीट पर कांग्रेस की जीत पक्की मानी जा रही है वहां से बीजेपी ने भी उम्मीदवार उतारा है. जिस पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने जीत का दावा करने के साथ अपने विधायकों को लेकर बड़ी बात कही है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 6:10 PM IST

कांग्रेस के विधायकों में कोई नाराजगी नहीं- सीएम सुक्खू

शिमला:हिमाचल में राज्यसभा चुनाव को लेकर बुधवार 15 नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने नामांकन भर दिया. इस दौरान उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रभारी राजीव शुक्ला और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद अभिषेक मनु सिंघवी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मीडिया से बात की.

"कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का भरोसा जताने के लिए शुक्रिया करना चाहता हूं. मेरे लिए हर्ष का मौका है कि मैंने हिमाचल जैसे सुंदर और सुहावने प्रदेश से नामांकन भरा है. यहां सर्दी जरूर पड़ती है लेकिन भावनाओं की गर्माहट है." - अभिषेक मनु सिंघवी, राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार

बीजेपी प्रत्याशी को लेकर क्या बोले सीएम सुक्खू ?

हिमाचल की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन के आखिरी दिन बुधवार 15 नवंबर को बीजेपी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया. बीजेपी ने 4 दशक तक कांग्रेस में रहे हर्ष महाजन को उतारा है. हर्ष महाजन ने भी बुधवार को नामांकन भरा है. आंकड़ों के हिसाब से ये सीट कांग्रेस के खाते में जानी है लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार उतरने से इसका फैसला वोटिंग से होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि राज्यसभा के लिए उम्मीदवार उतारना नई बात नहीं है. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत का दावा किया है.

"ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में उतरे हैं. एक बार कांग्रेस ने भी बहुमत ना होने के बावजूद उम्मीदवार उतारा था. कई बार औपचारिकता के लिए उम्मीदवार उतारा जाता है. इस बार बहुमत कांग्रेस के पास है और बीजेपी ने प्रतीकात्मक रूप से उम्मीदवार उतारा है. उन्हें 27 तारीख को कांग्रेस की जीत होगी." - सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

क्या नाराज हैं कांग्रेस विधायक ?

बीजेपी के उम्मीदवार उतारने के पीछे कांग्रेस की अंदरूनी कलह को जिम्मेदार बताया जा रहा है. सियासी पंडितों के मुताबिक बीजेपी कांग्रेस की गुटबाजी के कारण कुछ विधायक की क्रॉस वोटिंग पर उम्मीद लगाए बैठी हैं. हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस की एकजुटता की बात कही है और कांग्रेस विधायकों को नाराजगी को सिरे से नकारा है.

कांग्रेस विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है. चुनाव के दिन सब पता चल जाएगा. भाजपाई एक साल से ऑपरेशन लोटस की बात कर रहे हैं. राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारना कोई नहीं बात नहीं है. कांग्रेस विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है, 27 फरवरी को कांग्रेस उम्मीदवार की जीत होगी- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

नामांकन भरने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

गौरतलब है कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की कुल 3 सीटें हैं जिनमें से एक सीट खाली हो रही है. यहां से मौजूदा समय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्यसभा सदस्य हैं. जिनका कार्यकाल अप्रैल महीने में खत्म हो रहा है. इस बार जेपी नड्डा को पार्टी ने गुजरात से प्रत्याशी बनाया है. हिमाचल में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है. 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के 40, बीजेपी के 25 और 3 निर्दलीय विधायक हैं.

ये भी पढ़ें:क्या हिमाचल में बीजेपी 'खेला' करने के चक्कर में है ?

ये भी पढ़ें:'BJP राम के नाम पर मांगेगी वोट, झांसे में न आए, भगवान राम किसी पार्टी विशेष के नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details