शिमला:हिमाचल में राज्यसभा चुनाव को लेकर बुधवार 15 नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने नामांकन भर दिया. इस दौरान उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रभारी राजीव शुक्ला और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद अभिषेक मनु सिंघवी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मीडिया से बात की.
"कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का भरोसा जताने के लिए शुक्रिया करना चाहता हूं. मेरे लिए हर्ष का मौका है कि मैंने हिमाचल जैसे सुंदर और सुहावने प्रदेश से नामांकन भरा है. यहां सर्दी जरूर पड़ती है लेकिन भावनाओं की गर्माहट है." - अभिषेक मनु सिंघवी, राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार
बीजेपी प्रत्याशी को लेकर क्या बोले सीएम सुक्खू ?
हिमाचल की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन के आखिरी दिन बुधवार 15 नवंबर को बीजेपी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया. बीजेपी ने 4 दशक तक कांग्रेस में रहे हर्ष महाजन को उतारा है. हर्ष महाजन ने भी बुधवार को नामांकन भरा है. आंकड़ों के हिसाब से ये सीट कांग्रेस के खाते में जानी है लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार उतरने से इसका फैसला वोटिंग से होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि राज्यसभा के लिए उम्मीदवार उतारना नई बात नहीं है. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत का दावा किया है.
"ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में उतरे हैं. एक बार कांग्रेस ने भी बहुमत ना होने के बावजूद उम्मीदवार उतारा था. कई बार औपचारिकता के लिए उम्मीदवार उतारा जाता है. इस बार बहुमत कांग्रेस के पास है और बीजेपी ने प्रतीकात्मक रूप से उम्मीदवार उतारा है. उन्हें 27 तारीख को कांग्रेस की जीत होगी." - सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश