झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने 24 जून को बुलाई बैठक, राहुल और प्रियंका गांधी भी होंगे शामिल - Congress Meeting In Delhi - CONGRESS MEETING IN DELHI

Jharkhand Congress Meeting. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में दिल्ली में बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, सांसद, विधायक समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे.

congress-called-meeting-on-june-24-regarding-jharkhand-assembly-elections
प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 8:51 PM IST

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में सरगर्मी तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उत्साहित इंडिया गठबंधन के द्वारा एक बार फिर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है. इसी के तहत कांग्रेस आलाकमान ने 24 जून को दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें झारखंड कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे.

कांग्रेस मीटिंग को लेकर जानकारी देते प्रदेश महासचिव (ETV BHARAT)

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में राज्य में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री और पार्टी के सभी बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.

राहुल गांधी की मौजूदगी में चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

उन्होंने बताया कि इस बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगे. 24 जून को होने वाली कांग्रेस की इस बैठक में झारखंड के नेताओं से फीडबैक ली जाएगी. साथ ही चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस के द्वारा वर्तमान में झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 33 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है.

हालांकि इंडिया गठबंधन मे शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद और वामदल के साथ आगे होनेवाली बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम निर्णय होना बाकी है. जबकि इससे पहले कांग्रेस अपने मजबूत सीटों को टटोलने में जुटी है. बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 13.88% वोट मिले थे जबकि जेएमएम को 18.72% और राजद को 2.75% मिला था. इस चुनाव में झामुमो- कांग्रेस -राजद गठबंधन को 47 सीटों के साथ बहुमत मिला था.

ये भी पढ़ें:दुमका स्टेशन के पास रहने वाले लोगों को मिलेगी राहत! सांसद निशिकांत दुबे की पहल पर रेल मंत्रालय ने किया ये काम

ये भी पढ़ें:बीजेपी में घमासान पर सुप्रियो भट्टाचार्य का हमला, बोले- निशिकांत दुबे ने झारखंड के मूलवासी को पीटने का किया है काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details