पटना: बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच शह-मात का खेल जारी है. भारतीय जनता पार्टी अपने किले को मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में महाराजगंज लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है. महाराजगंज क्षेत्र से आने वाले सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस लिस्ट में पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे के पुत्र सत्यम दुबे भी शामिल है.
सत्यम दुबे बीजेपी में हुए शामिल: दरअसल, कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे के पुत्र सत्यम दुबे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा असित नाथ तिवारी और बेगूसराय के प्रत्याशी रहे अमरेंद्र सिंह भी भाजपा में शामिल हुए हैं. इन नेताओं के साथ सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली है. इन सभी लोगों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में स्वागत किया.
"आपके आने से हमारी ताकत बढ़ी है. अब हम बिहार की 40 में से 40 सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कल तक जिन सीटों पर हम 1 से 2 लाख के अंतर से जीत रहे थे, वहां अब यह अंतर 3 से चार लाख तक पहुंचेगा." - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
'प्रधानमंत्री फकीर थे, हैं और रहेंगे':उन्होंने कहा कि देश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री कदम बढ़ा चुके हैं. प्रधानमंत्री कल भी फक़ीर थे, आज भी फक़ीर हैं और कल भी फक़ीर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जनाधार वाले नेता लगातार भाजपा में हो रहे शामिल हैं. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि पड़ोसी राज्य में मंत्री के पीए के घर से 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए. कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये बरामद हुए थे.